logo

तालाब में डूबने से 17 वर्षीय बालक की मौत गांव में पसरा मातम का माहौल

नीमच। रामपुरा तहसील मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम खिमला पंचायत के अंतर्गत आने वाले धमनिया गांव में एक 17 वर्षीय बालक की गांव में बने तालाब में शौच करने गया था जहाँ पर पेर फिसलकर तालाब में डूबने से मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार गांव धमनिया में निवासरत प्रताप पिता बन्ना गरासिया जाती बंजारा उम्र 17 वर्ष कल प्रातः7 बजे गांव में ही बने तालाब पर प्रतिदिन की दिनचर्या अनुसार अपने नित्य कर्म से निवृत होने के लिए तालाब पर गया था जहां उक्त बालक प्रताप का पैर फिसलने से तालाब में डूबने पर उसकी मौत हो गई जब उक्त बालक काफी देर तक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उक्त बालक की तलाश पूरे गांव में कि मगर कहीं भी उक्त बालक का कुछ पता नहीं चल पाया आज सुबह उक्त बालक का शव तालाब में तैरता हुआ नजर आया गांव वालों में जब इसकी खबर लगी तो परिवार में मातम का माहौल निर्मित हो गया ग्रामीण जन एवं परिवार के सदस्यों ने बालक के शव को निकालकर रामपुरा पुलिस थाने को सूचना की गई रामपुरा पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को रामपुरा जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया जहां शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा

Top