नीमच। 1अगस्त को बघाना थाना क्षेत्र के गाँव महुड़िया निवासी सूचनाकर्ता रवीन खारोल पिता रमेश खारोल ने थाना बघाना में सूचना दि की दिनांक 31.7.23 की शाम से मेरे पिता रमेश खारोल घर से बिना बताये कही चले गये है सूचना पर से थाना बघाना पर गुमशुदगी दर्ज कर जांच मे लिया गया जाँच के दौरान 1अगस्त की शाम को सूचना मिली जिसमें बताया जिस व्यक्ति की गुमशुदगी दर्ज हुई थी उसका शव ग्राम महुडिया के खेतो मे पड़ा है सूचना पर से बघाना थाना प्रभारी अजय सारवान सहित टीम ने मौके पर पहुँचकर शव का निरीक्षण करते प्रथम दृष्टीया मामला हत्या का प्रतीत होना पाया गया जिस पर से शव का पोस्टमार्टम कराया गया पीएम रिपोर्ट के अनुसार मृतक की मृत्यु का कारण गला घोटने से होना पाई गई तथा ग्राम वासीयों से चर्चा करते एवं सूचना तंत्र को मजबुत कर जानकारी प्राप्त करते ज्ञात हुआ की घटना दिनांक को रात्री मे मृतक रमेश खारोल को गाँव के ही कमलेश पिता भागीरथ प्रजापत के साथ देखा गया था तथा दोनो के बिच झगडा भी हुआ था उक्त तथ्यो के आधार पर कमलेश की तलाश करते अपनी सकुनत से फरार होना पाया गया । उपरोक्त समस्थ तथ्यों के आधार पर धारा 302 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया उक्त घटना की गंभीरता को देखते नीमच पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी, नगर पुलिस अधीक्षक पी.एस. परस्ते के निर्देशन एवं बघाना थाना प्रभारी अजय सारवान टीम ने आरोपी की गिरफ्तारी हेतु विशेष टीम का गठन किया गया टीम द्वारा लगातार पतारसी कर आरोपी को मात्र 48 घण्टे मे गिरफ्तार करने में महती सफलता हासील की उक्त कार्यवाही में एस आई तेजसिंह सिसोदिया, प्रधान आरक्षक नीरज प्रधान, अशोक चौहान, प्रदीप शिंदे (सायबर सेल), आरक्षक लखन सिंह (सायबर सेल) अनिल पाटीदार आरक्षक / महेन्द्र पवार, आरक्षक, राकेश डोडियार तथा आर ओमप्रकाश यादव की सराहनीय भूमिका रही।