logo

क्रूरतापूर्वक 08 बैलों (केड़ो) को भरकर ले जाने वाले 02आरोपी पिकअप वाहन सहित गिरफ्तार चौकी डीकेन थाना

नीमच। मध्य प्रदेश शासन द्वारा दिए गए निर्देशानुशार सम्पूर्ण मध्य प्रदेश में गुंडों एवं माफिया,चिट फंड, भू माफिया,रेत माफिया, ड्रग माफिया, सूद माफिया, एवं गो वंश परिवहन करने वालो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु विशेष अभियान संचालित है उक्त तारतम्य में जिला नीमच में भी उक्त अभियान के तहत प्रभावी कार्यवाही जारी है श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच श्री सुरज कुमार वर्मा के कुशल निर्देशन में एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सुन्दरसिंह कनेश व एसडीओपी महोदय श्री रामतिलक मालवीय के मार्गदर्शन में व् थाना प्रभारी रतनगढ़ श्री शिव कुमार यादव के कुशल नेतृत्व में चौकी प्रभारी उनि निलेश सोलंकी व् उनकी टीम द्वार दिनांक 21/02/23 को अवैध गोवंश परिवहन के सम्बन्ध प्राप्त मुखबिर सुचना पर कार्यवाही करते हुए नीमच सिंगोली रोड पर मुखबिर सुचना अनुशार एक वाहन पिकअप रजि.नम्बर MP14GC0837 से आरोपी गणों द्वारा अवैध क्रूरतापूर्वक 08 केड़ो को भरकर ले जाते नाका बन्दी कर पकड़ा गया जो मोके पर वाहन को देखते उसमे 08 केड़ो को निर्दया-क्रूरतापूर्वक भरे हुए थे जो मोके से आरोपी गण 01] बाबू पिता हनीफ जाती मुसलमान उम्र 33 साल नि ग्राम बोतल गंज थाना पिपलिया मंडी जिला मंदसोर 02] शाकिर पिता शकुर उम्र 27 साल जाती मुसलमान नि ग्राम मुल्तान पूरा थाना वायडी नगर जिला मंदसोर को गिरफ्तार किया गया व् उक्त वाहन को जब्त किया गया बाद मोके की कार्यवाही कर दोनों आरोपीगणों के विरुद्ध अपराध क्र 18/23 धारा 04,6,6(क),6 (ख),09(01),9(02),11(घ) म.प्र गोवंश वध प्रतिषेध अधिनियम 2004 एवं 66,192(1),81,177 मोटर व्हीकल एक्ट का पंजीबध कर विवेचना में लिया गया है | सराहनीय भूमिका:- चौकी प्रभारी डीकेन व स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा |

Top