नीमच। शुक्रवार को दोपहर में आदिवासी समाज के लोग एकजुट होकर आदिवासी समाज के लोगों पर हो रहे अत्याचार को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। जहां जिला पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी के नाम फुलसिह परस्ते को ज्ञापन सोपा। जिसमें फरियादी दीपक पिता दयाराम भील ने बताया कि चचेरे भाई राहुल के इंतजार में दीपक पिता दयाराम उम्र 23 साल निवासी पुरानी नगर पालिका नीमच पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी प्रदीप नागदा राकेश गोस्वामी विष्णु बलाई, निवासी बिसलवास कला ने मेरे ऊपर जानलेवा हमला किया। साथ ही बताया कि आरोपियों ने उसे रात दीपक के चचेरे भाई राहुल को मारने के लिए बिसलवास में इंतजार कर रहे थे। उसे दौरान मेरा बेटा मोटरसाइकिल से वहां पर गया था। तो वहां पर आरोपियों को किसी ने बताया कि यह दीपक खड़ा है। वह राहुल की मौसी का लड़का है। ऐसी पहचान होने पर आरोपियों ने दीपक पर जानलेवा हमला कर दिया। और दो आरोपियों ने दीपक के हाथ पकड़ लिया और तीसरा आरोपी ने सिर में चाकू से तीन बार किये। इसके बाद पूरी तरह घायल हो गया। फिर भी आरोपियों की साठ घाट से गंभीर धारा का उल्लेख प्रथम सूचना रिपोर्ट में नहीं की गई है। राहुल पर हमले की रंजीश को लेकर 18 तारीख को दोपहर में लगभग 12:00 बजे फरियादी दीपक के चचेरे भाई राहुल भील को छोटी बिसलवास में रोककर धमकी देते हुए उपयुक्त तीनों आरोपियों ने अपने 30- 35 लोगों के साथ राहुल को बोला कि तू तेरे भाई और तेरे गांव वाले भील छोरों को बुलाने को बोला। ऐसा कहने पर राहुल ने डरते हुए अपने परिचित भाइयों को फोन लगा कर बुलाया। वहीं राहुल के साथी मोटरसाइकिल लेकर वहां पहुंचे। और वहां पहुंचते ही आरोपियों के 30- 35 साथियों ने राहुल और उसके सभी साथियों पर लकड़ी और लठ से हमला कर दिया। फरयादी दीपक भील पर जानलेवा हमले होने की गंभीर धाराओं के तहत आरोपियों के विरुद्ध जल्द से जल्द कार्यवाही करने की मांग की ।