logo

नीमच जिले के दो आरोपीयो को चितोड़गढ़ पुलिस ने डोडाचूरा की तस्करी करते पकड़ा, डोडा चूरा सहित कार की जप्त

नीमच। चित्तौड़गढ़ थाना पुलिस ने शनिवार को हाइवे पर नाकाबंदी के दौरान एक स्विफ्ट डिजायर कार में 07 काले प्लास्टिक कट्टो में भरा हुआ 103 किलो 500 ग्राम अवैध डोडाचुरा जब्त कर मध्यप्रदेश के दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व परिवहन करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही के तहत एएसपी बुगलाल मीना व डीएसपी चित्तौड़गढ़ करण सिंह के निर्देशन मे शनिवार को थानाधिकारी सदर चित्तौड़गढ़ भवानीसिंह पुनि मय जाब्ता हैड कानि शिवलाल, जगदीशचन्द्र, बलवन्तसिंह, सुरेन्द्रपाल, भजनलाल, हेमव्रतसिंह व मनोहर सिंह द्वारा हाईवे रोड पर नाकाबंदी की जा रही थी। नाकाबन्दी के दौरान सिल्वर रंग की एक स्वीफ्ट डिजायर कार आई जिसमें दो व्यक्ति बैठे हुए थे। जिनको रुकवाकर कार की नियमानुसार तलाशी ली तो स्विफ्ट कार में काले रंग के 07 प्लास्टिक कट्टो में कुल 103 किलो 500 ग्राम अवैध डोडाचुरा भरा पाया गया। अवैध अफीम डोडाचुरा को मय कार के जब्त कर दोनों आरोपियों स्वीफ्ट कार चालक मध्यप्रदेश के कंजार्डा थाना मनासा जिला नीमच निवासी 30 वर्षीय जयबाबु पुत्र जगदीशचन्द्र धाकड व साथी 27 वर्षीय कमलेश पुत्र सुन्दरलाल मालवीय को गिरफतार किया गया है। थाना सदर चित्तौड़गढ़ पर आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।

Top