नीमच। केंद्रीय रक्षामंत्री और मुख्यमंत्री 4 सितंबर को नीमच आएंगे इसको लेकर कलेक्टर और एसपी ने हवाई पट्टी का निरीक्षण किया है इस दौरान आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। गौरतलब है की 4 सितंबर को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ करने नीमच पहुंचेंगे इसको लेकर प्रशासन द्वारा तैयारी शुरू कर दी गई है कलेक्टर एसपी ने शुक्रवार शाम 6 बजे के करीब हवाई पट्टी का निरीक्षण किया है और व्यवस्थाएं देखी इसके साथ ही उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए हैं निरीक्षण के दौरान कलेक्टर दिनेश जैन, एसपी अमित तोलानी,एडिशनल एसपी नवल सिंह सिसोदिया,जिला पंचायत सीईओ गुरु प्रसाद सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे हैं।