नीमच के बघाना थाना क्षेत्र में मां की ममता को शर्मशार कर देने वाला मामला सामने आया है। नीमच के समीप स्थित एक गांव के बाहर नवजात लावारिश अवस्था में झाड़ियों में पड़ी मिली है। जिसे ग्रामीण सुरक्षित स्थान पर ले गए। दरअसल शुक्रवार को सुबह 11 बजे करीब ग्राम सोनियाना में गांव के बाहर झाड़ियों में लावारिस अवस्था में नवजात बच्ची मिली । गांव के एक बालक ने जब बच्ची के रोने की आवाज सुनी तो इधर उधर जाकर देखा तो झाड़ियों में लावारिस हालात में एक नवजात बच्ची रो रही थी। जिस पर बालक ने तुरंत दौड़कर गांव में जाकर बताया तो ग्रामीणों ने घटना स्थल पर जाकर देखा तो वहाँ पर एक नवजात बच्ची लावारिस हालात में रो रही थी ग्रामीण उस लावारिस बच्ची को अपने साथ लेकर आये। ग्रामीण जनों ने घटना की जानकारी बघाना थाना पुलिस में दी और पुलिस ने मौके पर पहुँचकर घटना की जानकारी लेते हुए पंचनामा बनाया और मामले की जाँच पड़ताल शुरू की और नवजात बच्ची को जिला अस्पताल नीमच भेजा गया ।