मनासा तहसील में इस वक्त नल जल योजना का कार्य जोर शोर पर हे। वही डीबीएल कंपनी द्वारा जिस तरीके से और जिस स्पीड से कार्य किया जा रहा है इस स्पीड से पीछे कर्मचारी और अधिकारियों का ध्यान नहीं है और वह पीछे कई दुर्घटनाओं का न्योता देते जा रहे हैं ऐसा ही कार्य रामपुरा तहसील के अंतर्गत जितनी भी ग्राम पंचायतें हैं वहां पर सभी गांव के सीसी रोड तोड़कर उसमे पाइपलाइन डालने के बावजूद उनको वैसे ही खंडहर छोड़ रखे हैं । कंपनी के कर्मचारी और अधिकारी आधा अधूरा कार्य छोड़कर उसको वैसा ही खंडहर छोड़ रहे हैं और आगे निकल रहे हैं और आगे काम करने लगते हैं जबकि पीछे जो आधा अधूरा कार्य छोड़ रखा है कंपनी के अधिकारियों की लापरवाही का नतीजा किसी बड़ी दुर्घटना को न्योता दे रहे हैं। जिस तरह आप देख सकते हो ग्राम चचोर में चचोर कुंडलिया रोड पर बालाजी मंदिर के यहां पर एक गड्ढा जो रोड पर छोड़ रखा है जो किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहा है,,,, इस रोड पर 24 घंटे भारी आवागमन रहता है क्योंकि आसपास के सभी ग्रामीणों का वाहनों का और पंचायत का आवागमन इसी रोड पर रहता है,,, अगर इस तरह इन गद्दों से रोड पर अगर कोई दुर्घटना होती है तो उसकी समस्त जिम्मेदारी डीबीएल कंपनी और उनके कर्मचारियों की होगी जो इस तरह की लापरवाही बरत रहे हैं । इस तरह के गड्ढे को लगभग 20 से 25 दिन हो गए हैं इसी तरह इसको लावारिस छोड़ रखे हैं