logo

चार दिन पूर्व हुई महिला की हत्या को लेकर मुख्य आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर न्याय दिलाने की मांग को लेकर एसपी के नाम सौंपा ज्ञापन

नीमच। पिछले 4 दिन पूर्व हुई महिला मोहनीबाई की हत्या के विरोध में मेघवाल समाज के लोग एकजुट होकर अंबेडकर सर्किल से रैली निकाल कर एसपी कार्यालय पहुंचे। जहां मुख्य आरोपी के खिलाफ कार्यवाही करने को लेकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। जहां सीएसपी फुलसिंह परस्ते को जिला पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी के नाम ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया कि मेरी पत्नी मोहनी बाई को दिनांक 28/8/2023 को घनश्याम पिता प्रकाश कुमावत निवासी चंपी द्वारा मेरी पत्नी को एम.एस सालवेक्स फैक्ट्री से दिन में 1:00 बजे मोटरसाइकिल से लेकर निकला। जिसका वीडियो फैक्ट्री में दिख रहा है। जिसका गेट पास भी बनाया था। उसके बाद मेरी पत्नी को घनश्याम मोटरसाइकिल पर बिठाकर कहां ले गया इसकी जानकारी हमें नहीं थी। जब रात्रि में घर नहीं आई। तो मैंने वह मेरे पुत्र व परिवार जनों ने ढुढने में काफी तलाश किया लेकिन मेरी पत्नी का पता नहीं चला। लेकिन दूसरे दिन सुबह 9:00 से 10:00 के बीच ग्राम जमुनिया खुर्द के लोगों ने गांव में सूचना थाने पर दी। जहां पुलिस मौके पर पहुंची। जब घटनास्थल पर जाकर देखा तो मेरी पत्नी के शरीर पर चोटें थी। और हाथ पैर आदि अस्त व्यस्त थे। और साड़ी गले में लपेट रखी थी। जब मुझे शंका हुई कि इस अपराध में जिस व्यक्ति को पकड़ा है। वह अकेला नहीं होकर उसके साथ इस घटना को अंजाम देने के लिए और भी कोई व्यक्ति हो सकता है। जबकि पुलिस ने घनश्याम को इस प्रकरण का मुख्य आरोपी बनाकर उसको न्यायालय में पेश किया। जहां से रिमांड भी नहीं मांगा और उसको जेल भेज दिया गया। पीड़ित परिवार का कहना है कि इस घटना से जुड़े मोबाइल की कॉल डिटेल व मोबाइल लोकेशन के मुताबिक से और भी इसमें शामिल होने की बात खुल सकती है। इस मामले को लेकर पीड़ित परिवार ने घटना की जांच करने तथा उच्च अधिकारियों से कार्यवाही करने को लेकर घटना को अंजाम देने वाले व्यक्तियों पर प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जाए। तथा दोषियों के घर पर बुलडोजर चलाया जाए।

Top