logo

29 वर्षो से हत्या के मामले मे फरार 10 हजार के ईनामी बदमाश उदय सिंह उर्फ उदा को पुलिस चोकी भेसोदामंडी थाना भानपुरा के द्वारा किया गया गिरफ्तार, घटना करने के बाद आरोपी नाम बदलकर इंदोर मे रहकर कर रहा था मादक पदार्थ की तस्करी ।

मंदसोर। पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया जी के द्वारा जिले मे लंबे समय से फरार ईनामी वारंटीयो की गिरफ्तारी हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा हे जिसके प्रभावी क्रियानवयन हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंदसोर श्री गौतम सोलंकी एवं SDOP गरोठ श्री राजाराम धाकड के द्वारा टीमे बनाकर मार्गदर्शन दिया जा रहा हे जिसके फलस्वरुप भानपुरा थाना प्रभारी कमलेश प्रजापति के नेतृत्व मे भेसोदा मंडी चोकी प्रभारी कपिल सौराष्ट्रीय को हत्या के मामले मे 29 वर्षो से फरार चल रहें 10 हजार के ईनामी आरोपी उदयसिंह उर्फ उदा उर्फ पप्पु पिता अनुपसिंह उर्फ गुलाबसिंह राजपुत उम्र 55 साल निवासी मालीपुरा भेसोदामंडी को गिरफ्तार करने मे महत्वपुर्ण सफलता मिली हे । घटना का विवरण – दिनांक 10-07-1994 को रामुलाल पिता हजारीलाल माली उम्र 25 साल निवासी रेल्वे कालोनी भेसोदामंडी ने रिपोर्ट किया कि उस पर उदा पिता अनुपसिंह निवासी मालीपुरा , राजु पिता अनुपसिंह निवासी मालीपुरा तथा रोशन पिता सिराज मोहमम्द मुसलमान निवासी भवानीमंडी ने चाकु से हमला कर दिया था जिसकी रिपोर्ट पर थाना भानपुरा पर अपराध क्र 153/1994 धारा 307,34 भादवि का कायम किया जाकर विवेचना मे लिया गया दोराने ईलाज घायल रामुलाल माली की कोटा मे मृत्यु हो गई जिससे प्रकरण मे धारा 302 भादवि का ईजाफा किया गया था प्रकरण मे आरोपी रोशन पिता सिराज मोहमम्द मुसलमान निवासी भवानीमंडी को गिरफ्तार किया जा चुका था तथा घटना के बाद से ही उदा पिता अनुपसिंह निवासी मालीपुरा तथा उसका भाई राजु पिता अनुपसिंह निवासी मालीपुरा फरार हो गये थे जिनकी गिरफ्तारी के काफी प्रयास किये गये, प्रकरण का आरोपी उदय सिंह उर्फ उदा फरारी काटने इंदोर चला गया तथा नाम बदलकर पप्पु के नाम से इंदोर मे रहने लगा फरारी के दोरान आरोपी अवेध मादक पदार्थ की तस्करी करता था वर्ष 1997 मे आरोपी उदय सिंह उर्फ उदा को थाना हीरानगर इंदोर मे एनडीपीएस के प्रकरण मे गिरफ्तार किया था । गंभीर अपराधो मे लंबे समय से फरार उद्घोषित आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु मंदसोर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अनुराग सुजानिया के द्वारा दिये गये निर्देशो का पालन करते हुये भेसोदामंडी चोकी प्रभारी कपिल सौराष्ट्रीय की टीम के द्वारा आरोपी उदयसिंह उर्फ उदा उर्फ पप्पु पिता अनुपसिंह उर्फ गुलाबसिंह राजपुत उम्र 55 साल निवासी मालीपुरा भेसोदामंडी थाना भानपुरा जिला मंदसोर को गोरीनगर इंदोर से गिरफ्तार किया गया । आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय मंदसोर हेतु 10,000/- रुपये के ईनाम की उद्घोषणा जारी की गई थी । गिरफ्तार आरोपी - उदयसिंह उर्फ उदा उर्फ पप्पु पिता अनुपसिंह उर्फ गुलाबसिंह राजपुत उम्र 55 साल निवासी मालीपुरा भेसोदामंडी थाना भानपुरा जिला मंदसोर हाल गोरीनगर इंदोर आरोपी का आपराधिक इतिहास – 01- 153/1994 धारा 307,34 भादवि इजाफा धारा 302 भादवि थाना भानपुरा । 02- 154/1997 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट थाना हीरानगर इंदोर । पुलिस टीमः- उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी भानपुरा निरीक्षक कमलेश प्रजापति , उनि कपिल सोराष्ट्रीय चोकी प्रभारी भेसोदामंडी , सउनि बाबुलाल डामोर, प्रआर आशीष बैरागी साइबर सेल, आर 316 परिमाल सिंह का योगदान रहा है ।

Top