चीता प्रोजेक्ट के विरोध में ग्रामीणों में भारी आक्रोश,,,,,,,,,,,,,,,,,, मध्य प्रदेश के नीमच जिले के मनासा तहसील के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी की कल 4,9,2023,जन जन आशीर्वाद यात्रा स्वयं केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह जी द्वारा शुरू की गई थी। जिसका पहला पड़ाव जावद तहसील था वहां से जन आशीर्वाद यात्रा निकलती हुई मनासा होते हुए आज 5,9,2023 को गांधी सागर जाना था जहां पर रामपुरा पठार क्षेत्र के ऊपर मनासा तहसील का अंतिम गांव रावली कुड़ी ,चेनपुरिया जहां ग्रामीणों ने जन आशीर्वाद यात्रा का भारी विरोध किया और मवेशियों को रोड पर छोड़कर जन आशीर्वाद यात्रा को रोका और पत्थर बाजी भी की गई और जन आशीर्वाद यात्रा का भारी विरोध किया ।चीता प्रोजेक्ट का विरोध किया ।क्योंकि गायों के लिए चरणोंई की जो जमीन छोड़ी गई थी ।उसके ऊपर चिता प्रोजेक्ट के तहत तार जाली लगा दी गई जिसका आवेदन सभी ग्रामीणों ने कलेक्टर ऑफिस में दे दिया था क्योंकि 25000 गायों का जीवन दुविधा में पड़ा है पर उनकी आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई है उसके विरोध में ग्रामीणों ने भारी आक्रोश देखा गया जिसका विरोध उन्होंने जन आशीर्वाद यात्रा को रोककर किया। जहां ग्रामीणों ने भारी पुलिस बल होते हुए भी गाड़ियों के शीशे भी फोड़ दिए गए तब भारी पुलिस बल बुलाकर जन आशीर्वाद यात्रा को वहां से निकाली गई आप देख सकते हो किस तरह लोगों में भारी आक्रोश है चिता प्रोजेक्ट के विरोध में,,,,,,,,,,