नीमच। गुरुवार को दोपहर में गुर्जर समाज के लोगों एकजुट होकर नेहरू पार्क से रैली निकाल कर पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचे जहां जिला पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी के नाम ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया कि ग्राम चेनपुरिया के समीप रावली कुंडी के गरीब गोपालकों पर सत्ताधारी भाजपा के इशारे पर गंभीर धाराओं में बिना जांच के झूठे मुकदमे दर्ज कर जो तानाशाही की गई है। जिसमें ओबीसी पशुपालक संघ जिला गुर्जर दुग्ध उत्पादक संघ व देवसेना आदि संगठनों में भारी आक्रोश है। जिसको लेकर आज पशुपालको सहीत सभी संगठनों के प्रमुख लोगों ने धरना देकर मुख्यमंत्री से मांग की। और जो निर्दोष गरीब पशुपालकों पर झूठे मुकदमे दर्ज है वह वापस लिए जाए। और लगभग 3000 हजार गौ माता के चारागाह की एवं पशुपालकों के जीवन यापन की सुव्यवस्थित व्यवस्था की जाए। साथ ही गुर्जर समाज जनों ने चेतावनी देते हुए कहा कि तत्काल न्याय न मिलने पर शीघ्र बड़ा आंदोलन किया जाएगा और धरने प्रदर्शन किए जाएंगे। एवं सभी संगठनों ने निर्णय लिया है कि गोपाल को पर हुए अत्याचार के खिलाफ धरने आंदोलन जारी रहेंगे। वही बताया कि कल हम समाज जनों द्वारा रामपुर थाने का घेराव कर ज्ञापन सौंपा जाएगा। और फिर भी न्याय ना मिलने पर रविवार को मनासा थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया जाएगा। और फिर भी न्याय नहीं मिला तो जिला कलेक्टर व एसपी कार्यालय का घेराव कर धरना देकर दुग्ध सप्लाई बंद करने का निर्णय लेंगे। वही गरीब पशुपालकों पर हुए अत्याचार के खिलाफ पूरे प्रदेश में आंदोलन की रूपरेखा बनाई जाएगी। और सभी संगठनों द्वारा चुनाव में सत्ताधारी पार्टी का बहिष्कार किया जाकर भोपाल में बड़ा आंदोलन किया जाएगा। जिसकी स्वयं जिम्मेदारी शासन प्रशासन और सरकार की रहेगी।