रिपोर्टर,, दशरथ माली चचोर,,,,,, ग्राम पंचायत चचोर जो लाखों रुपए डकार लेती है।। पर गरीबों का हक गरीबों तक नहीं पहुंचाती है ।।यह सब सरपंच सचिव व सहसचिव खा खाकर गब्बर हो जाते है।और इनकी मिली भगत का नतीजा है कि गरीब आज भी वंचित है उसको उसका हक नहीं मिलता है ग्राम चचोर में मुख्यमंत्री आवास प्रधानमंत्री आवास तो बहुत से आते हैं पर गरीबों को पंचायत द्वारा नहीं दिए जाते हैं ।यह सब पैसे की साठगांठ की वजह से उसके वास्तविक गरीब उससे वंचित रह जाते हैं। गरीब अशोक कुमार पिता भगवान लाल मेघवाल चचोर जो एक झुमकी झोपड़ी नुमा घर है । जो रात और दिन मजदूरी करके अपना और अपने बच्चों का पालन पोषण करता है।।उसको पंचायत द्वारा आज तक मकान आवंटित नहीं किया गया है।। बावजूद उसके लिस्ट में नाम होते हुए भी उसके साथ आनाकानी की जा रही है ।।और उसको मकान से वंचित किया जा रहा है ।।जैसा कि आप देख सकते हो फोटो में इसके घर में डेढ़ से 2 फीट पानी बारिश में भरा रहता है। और यह अपने बच्चों को पलंग पर लेकर रात गुजरता है यह सब पंचायत के भ्रष्टाचार की देन हैं,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,, अशोक कुमार पिता भगवान लाल मेघवाल ग्राम पंचायत चचोर,,,,