logo

मंदसौर वायडी नगर थाना पुलिस को मिली सफलता, 2017 से चल रहे स्थाई वारंटी को किया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक जिला मंदसौर श्री अनुराग सुजानिया द्वारा जिले के इनामी फरारी एवं स्थाई वारण्टीयो को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया है जिसके तारतम्य मे श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री गौतम सोलंकी, एवं श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय मंदसौर श्री सतनाम सिंह के मार्गदर्शन मे तथा उनि. धर्मेश यादव थाना प्रभारी थाना वायडी नगर के कुशल नेतृत्व मे वर्ष 2017 से फरार चल रहे थाना वायडी.नगर के स्थाई वारण्टी की गिरफ्तारी की समीक्षा करते पाया कि आरोपी शंकर पिता भंवरलाल खारोल उम्र 42 साल नि. संजय हिल्स कालोनी मंदसौर थाना वायडी नगर पिछले कुछ वर्षो से राजस्थान मे कही रह रहा है तथा कभी – कभी मंदसौर आता है । आरोपी कि गिरफ्तारी हेतु थाना इंचार्ज उनि. धर्मेश यादव को थाना वायडी नगर की टिम को विश्वसनिय मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि स्थाई वारण्ट हिल्स तरफ घुम रहा है तत्काल पुलिस टीम भेजी जाये तो वारण्टी को गिरफ्तार किया जा सकता है । सूचना विश्वसनिय होने से तत्काल थाना वायडी.नगर द्वारा पुलिस टीम का गठन किया गया टीम द्वारा दबीश देकर स्थाई वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । *गिरफ्तारशुदा आरोपी का नाम* - शंकर पिता भंवरलाल खारोल उम्र 42 साल नि. संजय हिल्स कालोनी मंदसौर थाना वायडी नगर मन्दसौर (म.प्र.) पुलिस टीम* – थाना इंचार्ज उनि. धर्मेश यादव, प्रआर. 100 संतोष जोशी, प्रआर. 252 विवेक सिंह, प्रआर. 351 विरेन्द्र पुरोहित प्रआर. आर. 583 निर्भय सिंह थाना वायडी.नगर का सराहनीय योगदान रहा ।

Top