logo

सीएमओ ने जाजू सागर बांध का किया औचक निरीक्षण

नीमच। मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीम गरिमा पाटीदार ने 20 फरवरी को अचानक जाजू सागर बांध (हर्कियाखाल डेम) पहुँचकर डेम का औचक निरीक्षण किया तथा डेम प्रभारी को डेम से पानी चोरी रोकने व मछली चोरी रोकने हेतु सतत कार्यवाही के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान जलकल प्रभारी उपयंत्री ओ.पी. परमार, राजस्व अधिकारी टेकचन्द बुनकर व डेम प्रभारी अशोक अहीर भी सीएमओ के साथ थे। निरीक्षण के दौरान सीएमओ श्रीमती पाटीदार ने आगामी ग्रीष्म ऋतु के मद्देनजर डेम में संग्रहित जल की स्थिति देखी व डेम के साथ ही डेम के डूब क्षेत्र का भी निरीक्षण किया। श्रीमती पाटीदार ने डेम प्रभारी अशोक अहीर को डेम से पानी चोरी रोकने व मछली चोरी रोकने के साथ ही लकड़ी चोरी रोकने हेतु सतत निगरानी कराये जाने व चौकीदारों से नियमित गश्त कराये जाने के निर्देश दिये।

Top