नीमच। ग्राम पंचायत बाणदा के ग्रामीण जनों ने मध्य प्रदेश शासन द्वारा बनाए जाने वाले स्वीकृत बांध को निरस्त करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर दिनेश जैन के प्रतिनिधि राजेश शाह को सौंपा ज्ञापन। ज्ञापान में बताया कि शासन की योजना अनुसार ग्राम बाणदा में बांध बनाना स्वीकृत हुआ। जो यह हमारे बिना सहमति से हुआ जो कि हम इसके लिए सहमत नहीं है। तथा आपातकालीन ग्राम सभा ग्राम पंचायत के चौपाल पर रखी गई। जिसमें पूरी ग्राम सभा पंचायत के ग्रामीण जन उपस्थित हुए। एवं बांध के विषय में चर्चा करके यह बात रखी गई की स्वीकृत बांध को निरस्त किया जाए। साथ ही बाडदा बांध परियोजना से लगभग 1000 से ज्यादा आदिवासी परिवार प्रभावित होते हैं जो की हमारे कृषि भूमि एवं गांव के होंगे जो कि हमारे कृषि भूमि व गांव के अनेक मकान सार्वजनिक तथा धार्मिक स्थान व मवेशी पालने हेतु भूमि डूब क्षेत्र में जा रही है शासन के अधिकारियों द्वारा ग्रामीण जनों पर दबाव बनाए जा रहा है। साथ ही बताया कि 10 दिन के अंदर बाणदा बांध परियोजना निरस्त करने का निर्णय नहीं लिया तो सर्व आदिवासी समाज द्वारा महा आंदोलन किया जाएगा। जिसकी स्वयं जिम्मेदारी शासन प्रशासन की रहेगी। वही बताया कि हम समस्त ग्राम वासियों के भरण पोषण का एकमात्र जरिया है। हमारी भूमि जिस पर हम ग्राम वासी खेती करके अपने अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। अगर हमारी भूमि डूब क्षेत्र में आ जायेगी तो हम सभी ग्राम वासियों को भुखे मरने की नौबत आ जायेगी।