logo

गौ सेवक पहुंचे गौशाला गौशाला का किया निरीक्षण बीमार गायों की देखरेख के लिए कोई जिम्मेदार नहीं

सिंगोली -: गौ रक्षा दल प्रदेश व जिले के पदाधिकारी द्वारा इंदौर में आयोजित होने वाले वेदलक्षणा गौ श्रद्धा महोत्सव का निमंत्रण पत्र देने सिंगोली रतनगढ़ का दौरा किया जिसमें सिंगोली व रतनगढ़ के गौ रक्षा दल के पदाधिकारी व आसपास के गो भक्तों द्वारा अवगत कराया गया कि दोनों क्षेत्र के बीच में स्थित श्री नारायण गौशाला गांव कछाला तहसील सिंगोली जिला नीमच की स्थिति थोड़ी दयनीय है तो उसे एक बार आप अगर सभी चलकर देख तो अच्छा रहेगा मौके पर जाकर देखा तो गौशाला में बारिश की वजह से थोड़ी अव्यवस्था थी गौशाला के घास गोदाम में भी पानी जाने की संभावनाएं जिसके सेट के चादर भी थोड़े हटे हुए थे और गंभीर विषय की बात तो यह है कि वहां पर जो गाय बीमार रहती हैं आसपास के गौ रक्षक अगर कोई एक्सीडेंट वाली गाय वहां पर पहुंचते हैं तो उनकी कोई देखभाल नहीं है जैसे की मौके पर जाकर स्थिति पर जाकर देखा तो एक गाय के दोनों आंखें क्षतिग्रस्त हो चुकी थी जिस गाय को गौ रक्षाको के द्वारा गौशाला में भिजवाया गया था जिसकी दोनो आंखें कौवा द्वारा टोची गई देखी और आंख में कीड़े चल रहे थे थोड़े और आगे अंदर जाकर देखा तो घास गोदाम के पास एक गाय के बच्चे के ऊपर गेट पडा हुआ मीला थोड़ा और आगे जाकर देखा तो घास गोदाम में एक बीमार अवस्था में छोटे नंदी महाराज पडे मेले जिनकी आंखों की स्थिति भी बहुत ख़राब थी बीमार गोवंश का कोई देखरेख करने वाला नहीं है वहां के गौशाला के गौशाला के गउ पालकों से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि 10 जाने यहां काम करते हैं और 300 से ज्यादा ऊपर गोवंश है हमने पूछा 10 जाने तो नहीं है हमें चार-पांच दिख रहे हैं 5 और कहां है उनका कहना है कि सब घास लेने गए हैं देखा जाए तो गौशाला अध्यक्ष सचिव व‌ गौशाला समिति की लापरवाही सरासर सामने दिखाईए दे रहीं शासन प्रशासन इस पर ध्यान देवे अन्यथा गौ रक्षा दल जिला नीमच द्वारा आगे कोई ठोस कदम उठाकर कार्रवाई की जाएगी।

Top