logo

पिछले तीन दिन पूर्व गर्भवती महिला की मौत का मामला, लापरवाह डॉक्टर के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की, एसपी अमित तोलानी के नाम से ज्ञापन

नीमच। जिला चिकित्सालय आए दिन सुर्खियों में रहने वाला जिला चिकित्सालय जिसमें आए दिन डॉक्टरों की लापरवाही सामने आती है। पिछले तीन दिन पूर्व एक गर्भवती महिला के इलाज के दौरान मौत का मामला सामने आया। जिसको लेकर परिजनों ने आज मंगलवार को दोपहर में जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एसपी अमित तोलानी के नाम सीएसपी फुलसिंह परस्ते को ज्ञापन दिया। वही, ज्ञापन में बताया कि 3 दिन पूर्व नीलम पति राहुल लोधा जो कि सिविल हॉस्पिटल में लेकर आया। जिस पर मौजूद डॉक्टरों द्वारा ध्यान नहीं दिए जाने पर जब परिवार जनों ने स्टाफ नर्स से चर्चा की तो स्टाफ नर्स ने कहा कि आप डॉक्टर को प्राइवेट तौर पर उनके निजी नर्सिंग होम पर चेकअप कर दो। जिस पति राहुल सहित परिवार जनों द्वारा पत्नी नीलम को लेकर डॉक्टर सुजल गुप्ता के नर्सिंग होम लेकर गया। जिस पर डॉक्टर ने चेकअप के ₹400 तथा दवाई के 280 रुपए और डिलीवरी के 2000 हजार रुपए जमा करवा दिए। और नीलम को सिविल अस्पताल में एडमिट कराने का बोला। जिस पर प्रार्थी ने पत्नी नीलम को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जिसकी नॉर्मल डिलीवरी दिनांक 16/9/2023 को शाम को हुई। वही डिलेवरी के पश्चात अचानक से ब्लीडिंग होने पर ड्यूटी डॉक्टर को बोला तो ड्यूटी डॉक्टर ने बोला कि मैं पेशेंट को हाथ नहीं लगाऊंगी। आपने जिस डॉक्टर को पैसे दिए हैं। उनसे ही इलाज कराओ जिस पर डॉक्टर गुप्ता भी आ गई। तथा प्रार्थी की पत्नी का इलाज दोनों ही डॉक्टरों ने समय पर नहीं किया और दोनों ही डॉक्टर इलाज करने को लेकर आपस में झगड़ती रही। जिससे प्रार्थी की पत्नी की हालत लगातार बिगड़ती चली गई। जिस पर इन्ही डॉक्टरों की लापरवाही से महिला नीलम ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जिस पर आज दोपहर में परिवार जनो ने जिला चिकित्सालय के डॉक्टर सुजल गुप्ता, डॉक्टर लाड धाकड़, सहित डॉक्टर कृति बाला के विरुद्ध पीड़ित परिवार ने जल्द से जल्द कार्यवाही करने की मांग की।

Top