,,, मनासा ।जिला नीमच ।मध्य प्रदेश,,,, । नीमच जिले के मनासा तहसील में तहसीलदार के रीडर को पकड़ा रिश्वत लेते। जब लोकायुक्त को पड़ी खबर तो आए एक्शन में अधिकारी जैसे ही किया ट्रैक तो रंगे हाथों पकड़ा विवेक।। मनासा तहसील कार्यालय में तहसीलदार के रीडर को लोकायुक्त की टीम में रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है प्राप्त जानकारी के अनुसार मनासा तहसील में पदस्थ तहसीलदार के रीडर (बाबू )विवेक चौहान को लोकायुक्त की टीम ने 12000 की रिश्वत लेते पकड़ा है मौके पर । और आगे की करवाई जा रही है।।