नीमच। शुक्रवार को दोपहर में मध्य प्रदेश सहकारी समिति कर्मचारी महासंघ नीमच के कर्मचारियों ने नारेबाजी कर मुख्य मांगों को लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। जहां डिप्टी कलेक्टर अजय शाह को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि पेक्स कर्मचारियों का वेतनमान एवं केंडर भर्ती जैसी मांगों पर सहमति उपरांत तलम टोली करके गुमराह करने के विरुद्ध में ज्ञापन सौंपकर अनिश्चितकालीन कलमबंद आंदोलन व धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी। वही बताया कि महासंघ के आह्वान पर जिला नीमच की समस्त सहकारी समितियां में कार्यरत कर्मचारी अपनी उचित न्यायोचित मांगो को लेकर कल से पुनः अनिश्चितकालीन कालमबंद आंदोलन का समर्थन करते हुए जिले की समस्त शासकीय उचित मूल्य की दुकान एवं सहकारी संस्थाएं से पूर्ण रूप से बंद रहेगी। साथ ही बताया कि कलम बंद आंदोलन से आम नागरिकों एवं शासन प्रशासन को कार्य में बाधा व परेशानी होगी। जिसका हमें आत्मीय खेद है। वही चेतावनी देते हुए कहा कि उक्त कलमबंद आंदोलन की संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की रहेगी। सरकार द्वारा दो बार महा पंचायत की तारीख देकर निरस्त कर दी है। एवं शासन कर्मचारीयों की न्योचित मांगों के साथ टालमटोल कर रही है। जिसे कर्मचारियों में बहुत आक्रोश है। साथ ही बताया कि दिनांक-29/9/2023 आज से जिले की समस्त सहकारी संस्थाएं व राशन की दुकाने पूर्णत कलमबंद आंदोलन करेगी। एवं भोपाल में पूरे प्रदेश के 55000 हजार पेक्स कर्मचारी एकत्रित होकर जंगी प्रदर्शन करेंगे। जहा आज अन्य मांगों को लेकर ज्ञापन सौपा गया।