logo

दलित की जमीन पर दबंगों ने किया अवैध कब्जा, न्याय के लिए भटक रहा दलित, शिकायत के बाद भी अभी तक नही हुई कोई कार्यवाही, नही मिला न्याय

नीमच। मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान जवासा निवासी जगन्नाथ पिता प्रभुलाल मेघवाल जाति मेघवाल ने कलेक्टर दिनेश जैन के नाम आवेदन देकर बताया कि मेरे स्वामित्व व आधिपत्य की भूमि सर्वे नंबर 431, 0.31 आरी की भूमि पर दो गोबर की रोडिया बनाई हुई हैं। जिसपर हमारा 70-80 वर्षों से कब्जा है। जिसकी हमारे पास पंचायत की रसीद भी मौजूद हैं। उक्त भूमि पर भाजपा नेता पुखराज सिंह पिता रघुवीर सिंह राजपूत ने अवैध कब्जा कर उनके मकान व खेत पर जाने के लिए रास्ता बना दिया है। जबकि उक्त व्यक्ति का खेत व मकान का रास्ता दूसरी और हैं। जिसकी शिकायत मुझ प्रार्थी द्वारा पूर्व में की गई थी। जिसके बाद 20 जुलाई 2015 को नायब तहसीलदार द्वारा मोके पर पंचनामा भी बनाया गया था। वही पुखराज सिंह ग्राम पंचायत जवासा में बिना अनुमति के आलीशान बंगला भी बना रखा है। उक्त दबंगों द्वारा मुझ दलित को डरा धमका कर मेरी भूमि पर अवैध कब्जा किया हुआ है, और जब मेरे द्वारा कब्जा हटाने की बात कही जाती है तो दबंगों द्वारा मुझे जान से मारने की धमकी दी जाती है। और कहा जाता है कि मेरी पहुंच भोपाल दिल्ली तक है तू मेरा कुछ नही बिगाड़ सकता हैं। मेरे द्वारा पूर्व में शिकायत करने पर श्रीमान नायब तहसीलदार के समक्ष मौका पंचनामा भी बनाया था। जिसमें पुखराज सिंह राजपूत ने पंचनामें पर हस्ताक्षर कर मेरी भूमि मुझे सौपने की कहा था। परंतु उसके बाद उक्त व्यक्ति द्वारा बात से मुकर गया व मेरी भूमि का कब्जा नहीं छोड़ा गया। मेरे द्वारा कई बार शिकायत करने पर भी अभी तक उक्त व्यक्ति के ऊपर कोई कार्रवाई नहीं हुई और मेरी जमीन से अवैध कब्जा भी नहीं हटाया गया। और राजनीतिक सरक्षण के चलते पुखराज सिंह राजपूत पर कोई कार्यवाही भी नही होती हैं। उसके द्वारा मुझ दलित से गाली गलौज भी की जाती है व जान से मारने की धमकी दी जाती है जिससे मैं और मेरा परिवार भयभीत व डरे हुए हैं वही आवेदन देकर पीड़ित ने मांग की है कि मेरे आधिपत्य व स्वामित्व की जमीन से अवैध कब्जा हटाया जाए। और उक्त व्यक्ति के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाए।

Top