नीमच। जिले के चीताखेड़ा के समीपस्थ गांव तीखीरुडीं में एक स्विफ्ट कार में सवार 4 से 5 जनों ने एक ही परिवार के चार सदस्यों को कर से कुचलना का मामला सामने आया है। घटना बुधवार देर रात रामनगर के पास तीखी रूडी की है। जानकारी के अनुसार बताया गया कि कार से हथियार लेकर मारपीट की उसके बाद कार कुचला। परिजनों का आरोप हैं की गांव के ही सरपंच सुखलाल नाथ ने पहले तो टक्कर मारी उसके बाद कार से कुचल दिया।जिसमें से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। जहां घायलों को नीमच जिला चिकित्सालय मे भर्ती करवाया। वही कार में सवार लोग मौके से ही फरार हो गए। इस हादसे मे पट्टू बाई उम्र 40 वर्ष निवासी चीता खेड़ा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि रोडु नाथ उम्र 60 वर्ष ने अस्पताल ले जाने के दौरान बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया। जिसमें दो गंभीर घायलों को डॉक्टरो ने उदयपुर रेफर किया। वही मृतकों के परिजनों ने जिला चिकित्सालय के मुख्य गेट के बाहर उक्त हत्या करने वाले आरोपियों पर जल्द कार्यवाही कर उनके घर तोड़े जाए एवं जल्द से जल्द फांसी की सजा की मांग को लेकर लगभग 2 घंटे तक चक्का जाम किया गया। इसके बाद पुलिस प्रशासन के आलाअधिकारी की टीम मौके पर पहुंची और परिजनों को समझाइश दी उसके बाद चक्का जाम हटाया गया। इस मौके पर एसडीम ममता खेड़े, केंट थाना प्रभारी सौरभ शर्मा, नीमच सिटी थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह सिसोदिया, और मौके पर पहुंची डीएसपी ने भी परिजनों को समझाइश देकर उक्त हत्या के दोषियों पर जल्द कार्यवाही कर सजा दी जाएगी और आश्वासन मिला। इसके बाद परिजनों ने मृतकों के शव को हटाया।