logo

आदर्श आचार संहिता के पालन में नीमच पुलिस की दूसरी बड़ी कार्यवाही, मध्य प्रदेश राजस्थान बॉर्डर पर 73 लाख 50000 हजार की चांदी जप्त

नीमच। पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आचार संहिता के पालन में दिनांक 12/10/2023 की शाम अंतराज्यीय चेक पोस्ट नयागांव जिला नीमच मध्य प्रदेश तथा राजस्थान बॉर्डर पर वाहन चेकिंग के नयागांव पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए उदयपुर राजस्थान से नीमच मध्य प्रदेश की और कार आई 10 RJ 09 सीडी 6400 से लाई जा रही छे बैगों में भरी 105 किलो चांदी के जेवरात तथा आभूषण को पुलिस ने कब्जे में लेकर देवेंद्र सिंह पिता गणपत सिंह राणावत उम्र 30 साल निवासी प्रताप नगर उदयपुर राजस्थान के कब्जे से उक्त आभूषणों को जप्त कर मामला दर्ज कर लिया। प्रकरण में अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

Top