नीमच ।हर वर्ष की भांति इस वर्ष की नवरात्रि को लेकर उत्साह देखा जा रहा। विगत 8 सालों से नीमच शहर में भव्य डांडिया आयोजन करने वाली संस्था रोटरी डायमंड क्लब द्वारा इस बार भी भव्य गरबा उत्सव की तैयारियां पूरी की जा चुकी है। जानकारी देते हुए डांडिया संयोजक हेमन्त भण्डारी, कमल मंगल, दीपक मूंदड़ा, आशीष गर्ग बामनबर्डी ने संयुक्त रूप से बताया कि भव्य नवरात्रि गरबा उत्सव की शुरुआत 15 अक्टूबर रविवार सुबह 11 बजे से होगी जब अग्रवाल पंचायत भवन बारादरी महू रोड से माता रानी को आमंत्रित कर भव्य चल समारोह के साथ घट स्थापना स्थल तक लाया जाएगा । घटस्थापना दोपहर 1:15 पर रहेगी इसी कड़ी में शाम 8 बजे अतिथियों द्वारा आरती की जाएगी और 8:30 से गरबा आयोजन प्रारंभ हो जाएगा। इस बार रोटरी डायमंड के पदाधिकारियों ने सभी तैयारियां करते हुए भव्य डांडिया उत्सव की रूपरेखा बनाई, इसी के तहत स्थानीय गांधी वाटिका के समीप रतन देवी मांगलिक भवन परिसर में गरबा आयोजन स्थल का पदाधिकारियों ने अवलोकन किया व तैयारियों के अंतिम स्तर को जांचा परखा । रोटरी डायमंड के वर्तमान अध्यक्ष गौरव पाराशर ने बताया कि बीते 8 सालों से रोटरी डायमंड संस्था लगातार भव्य गरबा आयोजन करती आ रही है इस बार भी पदाधिकारियों ने पूरी तैयारी कर ली है और इस वर्ष 9 वा भव्य गरबा आयोजन संपन्न होगा। ज्ञात हो कि रोटरी डायमंड के गरबा आयोजन को देखने के लिए नीमच ही नहीं आसपास के जिलों से भी कई बड़ी संख्या में माता रानी के भक्त आते हैं इस बार भी 25 से अधिक ग्रुप रोजाना एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देंगे। तैयारियों के अंतिम अवलोकन के दौरान अध्यक्ष गौरव पाराशर, सचिव सौरभ शर्मा, कोषाध्यक्ष रुचिर तोषनीवाल व डांडिया संयोजक हेमन्त भण्डारी, कमल मंगल, दीपक मूंदड़ा,आशीष गर्ग बामनबर्डी व पदाधिकारी गण मौजूद रहे।