logo

नारायणगढ पुलिस की सराहनीय कार्यवाही, अवैध आग्‍नेय शस्‍त्र के साथ दो आरोपियो को दबोचा

मंदसौर। नारायणगढ़ पुलिस की सब्रीय कार्यवाही के परिणामत: हो रही हैं अपराधियों पर कठोरतम कार्यवाही करते हुए दो आरोपी को दो देशी कट्टे एवं ४ जिन्दा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार किया। विगत 5 महिने से फरार आरोपी अवैध हथियार के साथ नारायणगढ पुलिस की गिरफ्त में गिरफ्तार शुदा आरोपी हैं आदतन एवं अवैध गतिविधीयों में शोहरतन अपराधी घटना का संक्षिप्‍त विवरण :- विधानसभा निर्वाचन 2023 को लेकर जिला पुलिस कप्तान श्री अनुराग सुजानिया द्वारा जिले में संचालित समस्त प्रकार की अवैध व अनैतिक गतिविधियों की रोकथाम एवं उन पर प्रभावी अंकुश लगाने तथा अपराधियों के विरुद्ध कठोरता कार्यवाही को अपना ध्‍येय मानते हुए जिले के समस्‍त अधिकारियों को प्रतिदिन विशेष दिशा निर्देश देकर अक्षरश: पालन हेतु निर्देशित किया जा रहा हैं । विगत दिनों में जिले में घटित गंभीर घटनाओं के परिणामत: संपूर्ण जिले में अपराधियों एवं असामाजिक तत्‍वो तथा अवैधानिक गतिविधया संचालित करने वाले व्‍यक्तियों की धरपकड एवं निगरानी नितांत आवश्यक होने से निरीक्षक श्री जितेंद्र सिंह सिसोदिया थाना प्रभारी पुलिस थाना नारायणगढ द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गौतम सोलंकी एवं अनुविभागीय अधिकारी मल्हारगढ़ श्री नरेंद्र सोलंकी के दिशा निर्देशन में अपराधियों की अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु सतत रूप से अग्रसर होकर अपनी पुलिस टीम को चाक चोबंद व्यवस्था हेतु पाबंद किया गया है । तकनीकी रूप से दक्ष पुलिस अधिकारी के नेतृत्‍व में पुलिस टीम की सकुशल एवं प्रभावी कार्यवाही के परिणामस्वरूप नाराणगढ पुलिस को अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण कर दो आरोपी को मय अवैध आग्‍नेय शस्‍त्र के साथ गिरफ्तार करने में एक महव्‍पर्णू सफलता अर्जित हुई हैं । श्री जितेन्‍द्र सिंह सिसोदिया द्वारा अपने तकनीकी दक्षता के साथ कुशल एवं सक्रीय जनसंम्‍पर्क एवं सूचना संकलन स्‍त्रोत के माध्‍यम से अवैध गंतिविधी संचालित कर रहैं अपराधियों के विरूद्ध सूचना प्राप्‍त होने पर सूचना को संकलित कर उसको तकनीकी अन्वेषण वह कार्य कुशलता के आधार पर पूर्ण रूप से विकसित कर अपराधी पर प्रभावी कार्रवाई हेतु तत्‍काल सूचना की तस्‍दीक एवं कार्यवाही हेतु विशेष दिशा निर्देशन में विश्‍वसनीय एवं योग्‍य पुलिस टीम को चयनित कर कार्यवाही एवं सफलत उद्भेदन हेतु पाबंद कर रवाना किया गया । गठित पुलिस टीम द्वारा कुशल नेतृत्व के माध्यम से प्राप्त सूचना व कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा अपनी दक्षता व्यावसायिक कार्य कुशलता के आधार पर टकरावद रोड ग्राम चिलोद पिपलिया पर योजना बंद तरीके से नाकाबंदी वह घेराबंदी करते हुए दो व्यक्तियों को बामुश्किल अपनी कार्य कुशलता के आधार पर सकुशल हिरासत में लिया गया तथा उनके कब्‍जे से पृथक पृथक अवैध आग्‍नेय शास्त्र जप्त करने में पुलिस को महती सफलता अर्जित हुई, जो की पुलिस के साहसिक कार्य एवं त्‍वरीत कायर्वाही का परिचायक हैं । आरोपियों द्वारा निर्भीक होकर अवैध आग्‍नेय शस्‍त्र लेकर परिवहन करना निश्चित ही किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की आशंका को निरीक्षक जितेंद्र सिसोदिया के प्रभावी निर्देशन में नारायणगढ़ पुलिस की सफल प्रभावी एवं त्‍वरीत कार्रवाई द्वारा निरंकुश कर पुलिस टीम को एक महत्वपूर्ण सफलता आग्‍नेय शस्‍त्र के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार करने के रूप में प्राप्त हुई । मौके पर दोनों आरोपियों के विरुद्ध समस्त वैधानिक कार्यवाही को विधिवत संपादित कर मैं जतशुदा अवैध आग्‍नेय शस्‍त्र के थाना वापसी पर अपराध क्रमांक 460/23 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया । प्रकरण की प्रारंभिक विवेचना व आरोपियों से प्रारंभिक पूछताछ में दोनो गिरफ्तार शुदा आरोपियों द्वारा जप्तशुदा अवैध आग्‍नेय शास्त्र मुकेश उर्फ टिंकू पिता कैलाश बछड़ा निवासी डोडिया मीणा से खरीदना बताने पर आरोपी टिंकू ऊर्फ मुकेश को भी प्रकरण में आरोपी बनाया गया । प्रकरण की विवेचना जारी है। गिरफ्तार शुदा आरोपी का नाम :- विशाल पिता अजय पवार गी मोहल्ला 22 वर्ष निवासी नीमच थाना नीमच सिटी जिला नीमच 2. फैजान पिता चांद मंसूरी उम्र 21 वर्ष निवासी कर्मचारी कॉलोनी नयापुरा रोड मंदसौर फरार आरोपियों का विवरण :- मुकेश उर्फ टिंकू पिता कैलाश बछड़ा निवासी डोडिया मीणा बरामद मश्रूका का विवरण :- उक्‍त घटना में एक 315 बोर देसी कट्टा मय एक जिंदा राउंड एवं एक 32 बोर देसी कट्टा मय तीन जिंदा राउंड कुल दो देसी कट्टा व चार जिंदा राउंड जप्‍त किये गए सराहनीय भूमिका निर्वाहन करने वाले पुलिस अधिकारी/कर्मचारी :- उक्‍त सम्पूर्ण कार्यवाही में अपनी महत्‍वपूर्ण भूमिका निर्वाहन करने वाले निरीक्षक श्री जितेन्‍द्र सिंह सिसोदिया थाना प्रभारी नारायणगढ, प्र.आर. दीपक बैरागी थाना नारायणगढ, प्र.आर. ११६ रमीज राजा, आर. भानूप्रताप सिंह, आर. ८७१ महेश मेघवाल, आर. ५० राजपाल सिंह, आर. २२ कन्‍हैयालाल गुर्जर, एवं सैनिक कुष्‍णपाल सिंह द्वारा अपनी कार्यकुशलता एवं दक्षता का परिचय देकर अपने कर्तव्‍य का निष्‍ठा से निष्‍पादन कर सफलता अर्जित करने में सराहनीय कार्य निष्‍पादन किया गया हैं ।

Top