logo

आई आई एफ एल फाउंडेशन द्वारा सखियों की बाड़ी केंद्रों पर किए टेबलेट वितरण

जालोर.(रिपोर्ट - श्रवण लुकड़) आई आई एफ एल फाउंडेशन द्वारा संचालित सखियों की बाड़ी केंद्रों पर किए टेबलेट वितरण किए गए। जिला प्रबधक गोविन्द कुमार ने बताया कि फाउंडेशन द्वारा टैबलेट वितरण कर बालिकाओ को शिक्षा के डिजिटल नवासार से जोड़ने व शिक्षा प्रौध्योगिकी द्वारा टेबलेट से बढ़ाया जा सके। दक्षा नीता परमार ने बताया कि टेबलेट केंद्र पर बालिकाओ में शिक्षा में सहायता करने के लिए एक महान उपकरण का कार्य करेगा, क्लस्टर हेड रमेश कुमार ने बताया कि यह फाउंडेशन का नवासार में सकारात्मक कदम हैं इस कार्यक्रम में पुष्पा परमार, नीतू मेडा, दीपिका पनवा,रमिला,सन्तोष चौहान,चिम्पू बागरा,पारू ,उपस्थित थे

Top