निम्बाहेड़ा । कोतवाली निम्बाहेड़ा थाने पर नाबालिग बालिका के साथ मंगलवार को दुष्कर्म के दर्ज मामले में पुलिस ने आरोपी दिनेश गमेती को गिरफ्तार किया है।पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि कोतवाली निम्बाहेड़ा के बड़ौली घाटा में झौपड़ी बनाकर रह रहे एक परिवार की नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म का प्रकरण मंगलवार को थाने पर दर्ज हुआ, जिसमें वांछित आरोपी दिनेश गमेती की तलाश के लिए एएसपी बुगलाल मीना व डीएसपी निम्बाहेड़ा बेनी प्रसाद के सुपरविजन मे थाने के उ.नि. गोकुल लाल, पुलिस जाब्ता कानि. रणजीत, रामचन्द्र व झाबरमल द्वारा आसुचना संकलन करते हुए प्रकरण मे वांछित आरोपी मेवातियो की झोपडी बडौली घाटा थाना कोतवाली निम्बाहेडा निवासी दिनेश पुत्र रमेश गमेती को बडौली घाटा सरहद स्थित खेत मे खडी सरसो की फसल मे छुपे हुए को डिटेन कर पुछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया। आरोपी दिनेश गमेती की गिरफ्तारी मे कानि. रामचन्द्र की विशेष भूमिका रही है।_