logo

बघाना पुलिस ने किया लूट का पर्दाफाश, लूट की फर्जी कहानी बनकर सनसनी फैलाने वाला आरोपी मुनीम के उगले घटना के राज

नीमच। पुलिस अधीक्षक श्री अमित तोलानी के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवल सिह सिसोदिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक नीमच श्री पी परस्ते के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी बघाना निरीक्षक पुष्पा सिंह चौहान के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा दिनाक 28.11.2023 की शाम राज पैलेस होटल के पीछे लेवडा रोड पर घटित रूपये 5,31,676/- रूपये की फर्जी लूट का पर्दाफाश कर आरोपी मुनिम सोनु अहीर को गिरफ्तार कर उसके विरूद्धप्र करण पंजीबद्ध कर एक मोटर सायकल एव 4,71,000/- रूपये जप्त करने में सफलता प्राप्त की गई है। घटना विवरण :- दिनाक 28112023 को फरियादी महावीर पिता आनन्दीलाल जैन उम्र 52 साल निवासी बालाजी धाम के पिछे बघाना ने एक आवेदन पत्र पेश किया जिसमे लेख किया गया था वह लहसुन के व्यापारी है तथा कृषि उपज मंडी बघाना में उनकी जीएम इंटर पाईजेस के नाम से फर्म हैं इस फर्म पर काम करने वाले मुनिम सोनु उर्फ सुनिल पिता मनोहरलाल अहीर निवासी अहीर मोहल्ला बघाना का कलेक्शन करने के लिये मेरी मोटर सायकल लेकर गया था जिसने शाम को मेरे पुत्र गौरव को मोबाईल पर सुचना दी कि उसके साथ अज्ञात बदमाश के द्वारा लेवडा रोड चचल ब्रदर्स वेयर हाउस के पास पिछे से सिर में चोट पहुंचाकर तथा आखो मे मिर्ची डालकर कलेक्शन की रकम 5,31,676/- रूपये लेकर भाग गया तथा बेग घटना स्थल पर ही छोड गया। घटना खुलासा :- उक्त घटना की गभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री अमित तोलानी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवल सिंह सिसोदिया द्वारा स्वय घटना स्थल का निरीक्षक कर थाना प्रभारी बघाना को घटना खुलासा कर आरोपियों को शीघ्र पकडने सबधी निर्देश दिये गये। पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल एवं घटना स्थल के आसपास तथा स्थल से आने जाने वाले सभी रास्तों के सीसीटीवी कैमरे एवं अन्य तकनिकी अनुसधान करने के साथ ही मुखबिर तत्र को सक्रिय कर घटना के सबंध में कई व्यक्तियों से पूछताछ की गई। घटित घटना के संबंध में जिला चिकित्सालय में भर्ती मुनिम सोनु उर्फ सुनिल पिता मनोहरलाल अहीर निवासी अहीर मोहल्ला बघाना के कथन भी लिये गये एव जिला चिक्तिसालय नीमच में ड्युटी डाक्टर से भी जानकारी प्राप्त करने पर डयूटी डॉक्टर द्वारा मुनिम सोनु के आखो मे मिर्ची नही पाई जाने संबंधी जानकारी दिये जाने पर लूट की घटना के बाद बैग घटना स्थल पर ही छोडना, घटना दिनाक को अपना रास्ता बदलना आदि तथ्यों पर बारिकी से जाच की गई तथा मुनिम सोनु से कई बार मनोवैज्ञानिक तरिके से पुछताछ किये जाने पर मुनिम सोनु द्वारा उसके साथ लुट की घटना ना होकर स्वय के द्वारा कहानी रच कर अपने साथ घटना में यह बताया की वह सट्टा खेलने का आदि है एवं सटटे मे चार लाख रूपये हार गया था जिसकी भरपाई करने के लिये उसने स्वय के साथ लुट करने की घटना रचित की तथा आरोपी मुनिम सोनु उर्फ के द्वारा रूपये फर्म में ना जमा करवाकर चचल गार्लीक के बाजु मे खाली प्लाट मे मोटर सायकल ले जाकर अपने हाथ से उठाकर ईट से स्वय के सर पर चोट पहुंचाकर अपनी आखो मे मिर्ची डालकर मालिक को फोन लगाकर घटना स्थल पर बुलाकर लूट की झूठी घटना बताई। उक्त घटना के संबंध में आरोपी मुनिम सोनु उर्फ सुनिल पिता मनोहरलाल अहीर उम्र 32 साल निवासी अहीर मोहल्ला बघाना के विरूद्ध थाना बघाना पर अपराध कमांक 294/2023 409,193 भादवि का पंजीबद्ध कर अनुसंधान मे लिया गया हैं प्रकरण मे अनुसंधान जारी हैं। जप्त मश्रुका :- प्रकरण में एक मोटर सायकल एवं 4,71,000/- रूपये जप्त। सराहनीय कार्य :- उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी बघाना निरीक्षक पुष्पा सिह चौहान, सउनि लक्ष्मण सिह चौहान, प्रधान आरक्षक प्रदीप शिन्दे (सायबर सेल), आर मनीष माली, आर अनिल पाटीदार, आर मधुसुदन बैरागी, आर प्रविण शर्मा, आर कुलदीप सिंह (सायबर सेल), आर दीपक चौहान, आर प्रितम भाटी, आर राहुल डाबी, आर

Top