logo

नीमच में 3 दिसंबर को पीजी कॉलेज में होने वाली मतगणना की तैयारियां पूर्ण, जिला प्रशासन हुआ अलर्ट

नीमच। विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत आगामी 3 दिसम्‍बर को शासकीय पीजी कॉलेज नीमच में होने वाली मतगणना की सभी आवश्‍यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। मतगणना के राउण्‍डवार परिणाम के लाईव प्रसारण की व्‍यवस्‍था भी विभिन्‍न स्‍थानों पर प्रशासन व्‍दारा की जा रही है। नीमच के दशहरा मैदान, जावद के बस स्‍टेण्‍ड, मनासा के नगर परिषद कार्यालय में आम लोगों के लिए मतगणना परिणामों का एलईडी के माध्‍यम से सीधा प्रसारण किया जाएगा। यह जानकारी कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने मतगणना तैयारियों के संबंध में शुक्रवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में आयोजित पत्रकारवार्ता में दी। इस मौके पर एडीएम सुश्री नेहा मीना, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक श्री नवल सिह सिसोदिया , सहायक संचालक जनसंपर्क श्री जगदीश मालवीय सहित अन्‍य अधिकारी एवं पत्रकारगण उपस्थित थे। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन ने पत्रकारगणों से रूबरू होते हुए कहा कि विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नीमच में 3 दिसम्‍बर 2023 को प्रातः 8 बजे से होने वाली मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। मतगणना केंद्र पर स्थापित स्ट्रांग रूम की थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था की गई है। साथ ही सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी की जा रही है। मतगणना के दिन लगभग 500 से अधिक सुरक्षा जवान तैनात रहेगे। कलेक्टर ने कहा कि मतगणना स्थल पर फेसिलिटेशन सेंटर बनाया गया है। मीडियाकर्मियों के लिए मीडिया सेंटर बनाया गया है। मतगणना कक्षों में किसी को भी मोबाईल या अन्य कोई भी इलेक्ट्रानिक्स डिवाइस के साथ प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। मतगणना स्थल पर कॉलेज के पीछे वाले ग्राउण्ड में गणना अभिकर्ताओं, गणनाकर्मियों, पत्रकारगणो और मीडियाकर्मियों के वाहन की पार्किंग रहेगी और पीछे वाले व्दार से ही प्रवेश की व्यवस्था रहेगी। मतगणना प्रारंभ होने के एक घण्टे पूर्व मतगणना स्थल पर उपस्थित होना होगा। पत्रकारवार्ता में कलेक्‍टर श्री जैन ने मतदान प्रतिशत, मतदान का विवरण, मतगणना की तारिख, समय व स्‍थान, मतगणना प्रेक्षकगणों, विधानसभावार ईव्‍हीएम से राउण्‍ड की संख्‍या, गणना स्‍टॉफ, मतगणना हॉल में प्रवेश के हकदार व्‍यक्ति, काउंटिंग एजेंट, मीडियाकर्मियों के लिए सुविधा, सुरक्षा व्‍यवस्‍था, डाक मतपत्र, गणना का क्रम, आदि के बारे में विस्‍तार से बताया। कलेक्‍टर ने बताया कि प्रथम निर्वाचन से लगाकर अब तक हुए 16 निर्वाचनों में इस विधानसभा निर्वाचन 2023 में सर्वाधिक मनासा में 84.12 प्रतिशत, नीमच में 82.07 प्रतिशत, एवं जावद में 87.17 प्रतिशत मतदान हुआ है। जिले में 84.26 प्रतिशत औसत मतदान हुआ है, जो अब तक का सर्वाधिक मतदान प्रतिशत है। अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक श्री नवलसिह सिसोदिया ने कहा कि मतगणना स्थल पर स्ट्रांग रूम की सुरक्षा एवं मतगणना स्‍थल पर 500 सुरक्षा जवान तैनात रहेगें। 3 दिसम्‍बर को शहर में भी सुरक्षा के माकुल इंतजाम रहेगे। उन्होने कहा कि मतगणना के दिन सिंगोली एवं मनासा की तरफ से आने जाने वाले वाहनों का रूट डायवर्ट किया जावेगा। कॉलेज के सामने मैन रोड़ पर एक लेन से आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। पत्रकारवार्ता में बताया गया, कि विधानसभा निर्वाचन 2023 के मतगणना मनासा में 18 राउण्‍ड, नीमच में 20 राउण्‍ड एवं जावद में 16 राउण्‍ड में होगी। मनासा के लिए दो कक्षों (प्रथम तल), नीमच के लिए प्रथम तल पर दो कक्षो एवं जावद की मतगणना भूतल पर एक कक्ष में 14-14 टेबलों पर होगी। मतगणना स्‍थल पर प्रवेश, कालेज के पीछे वाले ग्राउण्‍ड के गेट से होगा।

Top