logo

सिंगोली पुलिस को मिली सफलता डोडाचोरा सहित एक व्यक्ति गिरफ्तार,*

नीमच। पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया एवं अनुविभागीय अधिकारी जावद सुश्री नीलेश्वरी डाबर, के मार्गदर्शन मे तथा थाना प्रभारी सिंगोली निरीक्षक बी.एल. भाबर के नेतृत्व में सिंगोली पुलिस टीम द्वारा थाना सिंगोली पर पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 195/2023, धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट, 1985 में आरोपी मुकेश पिता बनराम कुरी जाति जाट उम्र 27 साल निवासी ग्राम सिमां जांगीर, थाना रींगस, जिला सीकर (राजस्थान) के कब्जे वाली काले रंग की हीरो एच.एफ, डीलक्स मोटरसाईकिल क्रमांक RJ- 23-ST/0682 से एक काले रंग के प्लास्टिक के कट्टे में भरा पिसा हुआ 35 किलोग्राम मादक पदार्थ अफीम का डोडाचुरा क‌ट्टे सहित मय मोटरसाईकिल के जप्त कर आरोपी को धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट, 1985 के तहत् दिनांक 10.12.2023 को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई।

Top