निम्बाहेड़ा। नगर की प्रमुख समाजसेवी संस्था श्री मातेश्वरी मानव सेवा संस्थान (रजि) द्वारा नगर की आदर्श कॉलोनी स्थित जैन दिवाकर भवन में रायसिंह नगर जिला गंगानगर के डॉ. गुलाबराम (एम.डी.) एक्यूप्रेशर व सुजोक चिकित्सा के शिव आरोग्य प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान द्वारा दस दिवसीय चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में अनुभवी चिकित्सकों की टीम के साथ अत्याधुनिक मशीनों द्वारा सेवाएं दी जा रही है। संस्थान के प्रवक्ता दिनेश पहाडिय़ा ने बताया कि श्री मातेश्वरी मानव सेवा संस्थान द्वारा आयोजित किए जा रहे 10 दिवसीय इस शिविर का शुभारंभ प्रात: 10.15 बजे किया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक अशोक नवलखा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रहलाद राय सोनी, नगर भाजपा अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी, माहेश्वरी समाज जिला अध्यक्ष नानालाल भूतड़ा, स्वर्णकार समाज संरक्षक चांदमल सोनी, मोतीलाल रांका, खेमचंद कृपलानी, सुरेश अग्रवाल, राधेश्याम सोनी, महेंद्र तलेसरा, वीरेश चपलोत, पूर्व पार्षद वर्षा कृपलानी, रामपाल मालू, प्रहलाद गगरानी, डॉ. भगवत सिंह तंवर, अजित वीरवाल, संस्थान अध्यक्ष पुष्कर सोनी, उपाध्यक्ष सुरेशचंद्र आगार, कोषाध्यक्ष रामसहाय काबरा, मंत्री रमेश भराडिय़ा, संरक्षक कैलाश चंद्र शर्मा, आशाराम सेन, गोपाल लाल शर्मा, गोपाललाल मोरवाल, गौरव सोनी, चांदमल प्रजापत सहित कई गणमान्यजन, माताऐं व बहिने मौजूद रही। उन्होने बताया कि शिविर प्रत्येक दिन दो पारियों में सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तथा दोपहर 3 से सायं 6 बजे तक चलेगा।