नीमच। कुकड़ेश्वर में हुई सड़क दुर्घटना, इस घटना में भदाना से नीमच जा रही अमर गुर्जर बंगला माई बस के ड्राइवर की लापरवाही के कारण एक बस सड़क से नीचे उतर गई। वही पालरी के कालबेलिया बस्ती में हुई इस घटना में 5 से 6 यात्रियों को गंभीर चोटे आई है। वही मौके पर मौजूद लोगों ने बस से बाहर निकाला उसके बाद स्थानीय अस्पताल पहुंचाया। इस दुर्घटना में कई यात्री गंभीर चोटों से प्रभावित हो गए और कुछ की जान भी जा सकती है। वहीं स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि इस बस के साथ पहले भी कई बार हादसे हुए हैं। बस के ड्राइवर एवं कंडक्टर को कैसे फरार हो चुके हैं। लेकिन अभी तक कोई सहायता नहीं पहुंची।