logo

लोडेड पिस्टल के साथ हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, डेढ़ दर्जन से अधिक मामलों का है आरोपी

छोटीसादड़ी। पुलिस ने एक दर्जन से अधिक मामलों के आरोपी व हिस्ट्रीशीटर को अवैध लोडेड पिस्टल व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। सीआई दीपक कुमार बंजारा ने बताया कि बुधवार को पुलिस को सुचना मिली कि केसुंदा में एक व्यक्ति लड़ाई झगड़ा कर रहा है। सुचना पर पुलिस मौके पर पहुँची। केसुंदा में नंदलाल भील के घर के आगे से बाइक सवार हिस्ट्रीशीटर दिनेश उर्फ दशरथ पुत्र मोतीलाल बावरी निवासी केसुंदा को पुलिस ने पकड़ा तो उसके कब्जे से एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस जब्त कर गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर आरोपी से जब्तशुदा पिस्टल के संबंध में जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के ऊपर डेढ़ दर्जन से अधिक विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज होकर आरोपी हिस्ट्रीशीटर है।

Top