नीमच। जिले के नेवड़ गांव के समीप कल एक बड़ी दुर्घटना हो गई। जिसमे एक व्यक्ति की मोके पर ही मौत हो गई। मामला नीमच सीटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले नेवड गांव के समीप का हैं। जहां पैदल जा रहे एक व्यक्ति को बुधवार की रात बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी जिसके चलते उसकी दर्दनाक मौत हो गई है। नीमच जिला चिकित्सालय से मिली जानकारी अनुसार नेवड निवासी शंकर लाल पिता उंकारलाल मेघवाल नेवड के समीप पैदल घर जा रहा था। इसी दौरान एक बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें नीमच जिला चिकित्सालय गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद आज गुरुवार की सुबह शव का पीएम कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। वहीं मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी हैं।