निम्बाहेडा/हज यात्रा 2024 के लिए हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी हज खिदमत कमेटी निंबाहेड़ा कि तरफ से निषुल्क आवेदन भरे जा रहे है। हज के लिए 20 दिसम्बर तब ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।ऑल इंडिया हज वेलफेयर सोसायटी के चित्तोडगढ जिलाअध्यक्ष उबैद खान ने बताया कि हज 2024 के सफर के लिए हज के फार्म भरे जा रहे है। हर वर्ष कीे भांति इस वर्ष भी पूरे जिले में निषुल्क फार्म भरने के लिए राफ्ता कायम करे मतलूब अजमेरी सुभाष चोक,सब्जी मंडी निंबाहेड़ा ,कपासन सय्यद अख्तर अली, मंजूर हुसैन पठान,हाजी याकूब पठान जाशमा, शाहरुख खान भदेसर,लसडावन, अनीस मंसूरी बिनोता, सलाउद्दीन शेख, रहबर नाजिम अशरफी सावा ,हाजी गुलाम हुसैन राजीव कॉलोनी,रेल्वे स्टेशन के पास चितौड़गढ,़मोहम्मद मुकर्रम(सज्जू भाई) मेवाड़ ई मित्र बैंक ऑफ बड़ौदा के पास बस्सी,इरफान नीलगर,खुशी ई मित्र बेगू, शकील अहमद रावतभाटा,असलम खान पठान बड़ी सादड़ी। वही हज खिदमत कमेटी के सदर मतलुब अजमेरी बताया कि हज कमेटी ऑफ इंडिया सर्कुलेषन जारी कर दिया है और बताया है कि 70 वर्ष से अधिक उम्र वाले आजमीने हज के साथ परिवार के किसी भी एक मेम्बर के साथ जाने पर ही फार्म भरा जाएगा।राजस्थान से हज पर जाने वाले हज यात्री जयपुर से हज यात्रा पर जाएगे। हज फार्म भरने के लिए जरूरी दस्तावेज पासपोर्ट, पेन कार्ड,आधार कार्ड, बैंक पासबुक या कैंसिल चेक ,ब्लड ग्रुप जांच रिपोट सहित व्हाइट बैकग्राउंड वाले फोटो और मोबाइल साथ लेकर आना है।