logo

*देवरान ग्राम में हुआ किसान का ट्रैक्टर चोरी। किसान हैरान परेशान

*देवरान ग्राम में हुआ किसान का ट्रैक्टर चोरी। किसान हैरान परेशान* मध्य प्रदेश में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है आज रात नीमच जिले के रामपुरा तहसील के अंतर्गत ग्राम देवरान में चोरों ने धावा बोला और एक किसान का मैसी ट्रैक्टर व ट्रॉली रजिस्ट्रेशन क्रमांक एमपी 44 ए बी 0996 ट्रॉली सहित सीसी कैमरे में चोरी जाते हुए कैद हुआ। ट्रेक्टर चोरी 13,12,2023 को रात को लगभग 1:30 बजे हुई । चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं नहीं मिल किसान को कहीं से भी कोई जानकारी । देवरान के किसान विनोद पिता लक्ष्मी नारायण जी पाटीदार बताया कि ट्रैक्टर रोड किनारे बाडे में ही बरसों से खड़ा करते आ रहे हैं पर ऐसा कभी नहीं हुआ आज अचानक जब कृषि के लिए ट्रैक्टर की जरूरत पड़ी तो हम ट्रैक्टर लेने बाडे में गए तो वहां पर ट्रैक्टर नदारत मिला हमने जानकारी निकाली तो हमें ट्रैक्टर कहीं नहीं दिखाई दिया फिर हमने सीसीटीवी कैमरे कंगाले तब पता चला कि हमारा ट्रैक्टर रात को 1:30 बजे के लगभग चोरी हुआ है यह जानकारी हमें सीसीटीवी कैमरे से प्राप्त हुई है और जब हमें ट्रैक्टर की जानकारी चली तब तक बहुत देर हो चुकी थी क्योंकि किसान को दिन में लगभग 1 से 2:00 बजे के आसपास में जानकारी पड़ी कहीं से कोई नहीं मिला सुराग, किसान हो रहे हैं परेशान चोरों के हौसले बुलंद *चचौर से दशरथ माली की रिपोर्ट*

Top