logo

नारदा के पास में बकरी चराने गए एक युवक का शव जंगल में फांसी पर लटका हुआ मिला, परिजनों को हत्या का अंदेशा

प्राप्त जानकारी के अनुसार रतनगढ़ के नजदीक वार्ड क्रमांक 14 स्थित नारदा में गुरुवार को एक आदिवासी भील समाज का युवक एवं एक लड़की जो दोनों मामा बुआ के रिश्ते मे भाई-बहन बताए जा रहे हैं।एवं मृतक युवक श्यामलाल भील निवासी नारदा का भानेज बताया जा रहा है।युवक एवं युवती सुबह बकरीया चराने के लिए जंगल में गए थे। लेकिन नियत समय से भी अधिक देर तक नहीं आने पर परिजनों के द्वारा उन्हें जंगल में ढूंढने के लिए जाने पर काफी मशक्कत के पश्चात जंगल में एक पेड़ पर उक्त युवक एक पैड़ पर फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। जिसकी मृत्यु हो चुकी थी। वहीं युवक के साथ गई लड़की भी अभी तक लापता बताई जा रही है।इससे परिजनों को उक्त युवक की हत्या की आशंका लग रही है। युवक का नाम रामलाल भील है।जो सिंगोली के पास मेघ निवास राजस्थान का निवासी बताया जा रहा है।जो नारदा में अपने मामा श्यामलाल भील के यहां ही रहता था।विश्वस्त सूत्रो के अनुसार उक्त युवक को केवल पास का ही दिखाई देता था।दूर की नजर कमजोर थी।और रात्रि में उसे बिल्कुल भी दिखाई नहीं देता था।घटना की जानकारी मिलते ही रतनगढ़ थाने से पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और मृतक युवक के शव को उतारकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रतनगढ़ पर रखवाया गया।जहां सुबह उसका पोस्ट मार्टम किया जाएगा।

Top