नीमच जांगड़ा पोरवाल समाज का दो दिवसीय युवक युवती परिचय सम्मेलन आगामी 17 व18 दिसंबर को महाकाल की नगरी उज्जैन में मनोरमा गार्डन कोयला फाटक परसंपन्न होने जा रहा है अखिल भारतीय पोरवाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश पोरवाल ने बताया कि सम्मेलन को लेकर जांगड़ा पोरवाल समाज उज्जैन के अध्यक्ष राजेश मुजावदिया के नेतृत्व में सभी सम्माननीय पदाधिकारी द्वारा रात दिन एक कर के सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है अखिल भारतीय पोरवाल महासभा अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन जांगड़ा पोरवाल समाज उज्जैन के संयुक्त तत्वाधान में विशाल परिचय सम्मेलन में लगभग 1000 युवक युवतिया परिचय सम्मेलन में भाग लेगी दो दिवसीय कार्यक्रम पहली बार रखा गया है। अतिथि स्वागत एवं सरस्वती वंदना प्रातः 10:30 बजे होगी परिचय पुस्तिका का वितरण कार्यक्रम स्थल पर किया जाएगा साथ ही पास जारी किए जाएंगे परिचय सम्मेलन का प्रथम सत्र 12:30 बजे से प्रारंभ होगा जो 2:00 बजे तक चलेगा द्वितीय सत्र 4:00 बजे प्रारंभ होगा जो 6:00 बजे समाप्त होगा 17 तारीख को रात्रि को 8:00 बजे भव्य भजन संध्या सम्राट द्वारका मंत्री जी के मुखारविंद से होगी परिचय सम्मेलन में अगर जोड़े तय होते हैं तो सामूहिक विवाह भी किया जाएगा 18 तारीख को अंतिम सत्र 12:00 बजे से 2:00 बजे तक चलेगा सभी युवक युवती अपना परिचय मंच के माध्यम से देंगे अखिल भारतीय पोरवाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश पोरवाल। जांगड़ा पोरवाल समाज उज्जैन के अध्यक्ष राजेश मुजावदिया ने सभी समाज जनों से उक्त कार्यक्रम में पहुंचने का अनुरोध किया है। पोरवाल समाज उज्जैन के सभी सम्मानित पदाधिकारी विगत 2 महीने से उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रात दिन लगे हुए हैं। अखिल भारतीय पोरवाल महासभा के राष्ट्रीय एवं प्रदेश पदाधिकारी सर्वाधिक संख्या में पहुंचकर युवक युवती के परिचय कराने में सहयोग प्रदान करेंग।