logo

विद्युत कर्मचारियों ने सुपर वाइजर के साथ मारपीट के खिलाफ कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन,

नीमच 23 फरवरी 20- 23 मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड कार्यालय कनिष्ठ यंत्री वितरण केंद्र ग्रामीणों के विद्युत कर्मचारियों द्वारा गुरुवार शाम 4 बजे जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर सुपर वाइजर राजेंद्र गोलियां के साथ मारपीट के विरोध में जिला कलेक्टर के प्रतिनिधि तहसीलदार पिंकी साठे को ज्ञापन सौंपा। कर्मचारियों ने हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन के माध्यम से बताया कि विष्णु पिता कालू राम पाटीदार निवासी ग्राम बिजलवास कला द्वारा कनिष्ठ यंत्री राजेंद्र गोलिया के साथ शासकीय वाहन को रोककर मारपीट करने और गाली गलौज करने की घटना हुई है,घटना की सूचना बघाना थाने में भी आवेदन शिकायत की गई लेकिन प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है। कर्मचारी विद्युत केंद्र कार्यालय नीमच ग्रामीण दोपर पदस्थ 16 कर्मचारियों ने हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन में बताया कि सभी कर्मचारी वरिष्ठ कार्यालय के निर्देशानुसार विद्युत विभाग मध्यप्रदेश शासन के विद्युत बकाया राजस्व का संग्रहण करने प्रतिदिन जाते हैं,चेकिंग अभियान के दौरान कनिष्ठ यंत्री राजेंद्र गोलिया परीक्षण सहायक जॉन विजय पाल सिंह लाइन परिचालक संविदा एवं अन्य व्यक्ति 22 फरवरी को ग्राम स्थल पहुंचे चेकिंग के दौरान विष्णु पाटीदार निवासी ग्राम बिसलवास कला द्वारा उनके साथियों द्वारा शासकीय वाहन के सामने मोटरसाइकिल खड़ी कर कनिष्ठ यंत्री राजेंद्र पकड़कर नीचे गिराने तथा उनके साथ मारपीट की गई,जिससे उनका मेडिकल भी करवाया गया है मां बहन की गालियां दी गई थी, सभी विद्युत कर्मचारियों में घटना के बाद आक्रोश है। पाटीदार पर शासकीय कर्मचारियों की छवि धूमिल करने का आरोप भी ज्ञापन के माध्यम से लगाया गया।यदि विष्णु पिता कालूराम पाटीदार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं होती है तो सभी कर्मचारी बकाया विद्युत राजस्व वसूली संबंधित शिकायतों का निराकरण करने में असमर्थ होंगे जिसकी समस्या होने पर संपूर्ण जवाबदारी प्रशासन की होगी। ज्ञापन की प्रतिलिपि अधीक्षण यंत्री मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत विभाग कंपनी लिमिटेड व्रत नीमच को तथा जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में भी प्रेषित की गई।

Top