logo

एसपी अमित तोलानी के मार्गदर्शन में बघाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मोबाईल लूटने और वाहन चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश, तीन आरोपी गिरफ्तार

नीमच। बघाना थाना प्रभारी पुष्पासिंह चौहान, ए एस आई लक्ष्मणसिंह सहित टीम ने मुखबिर की सूचना पर से धनेरियाकला में दो संदिग्ध युवकों को मोटर सायकिल पर घूमते पकड़ा जिनके कब्जे से मोटर सायकिल और मोबाईल जप्त किया पूछताछ में आरोपी जसवंत पिता शंभूलाल भाट निवासी भादवामाता, महेंद्र पिता लालाराम भील निवासी भादवामाता ने बताया 13 नवंबर को रेल्वे कॉलोनी बघाना के यहाँ तनिशा पिता प्रकाश केथवास के हाथों से मोबाईल छीनकर भाग गये थे पुलिस ने धारा 392 लूट का प्रकरण दर्ज किया था दोनों आरोपियों ने तनिशा केथवास से मोबाईल लूट की वारदात करना कबुला आरोपियों ने लूट का मोबाईल भादवामाता निवासी राजू पिता दीपक भील को बेचना बताया बघाना पुलिस ने राजु भील को धारा 411 में आरोपी बनाया और गिरफ्तार किया वही जब जसवंत के घर की तलाशी ली जहाँ से चार और चोरी का मोबाईल और दो चोरी की मोटर सायकिले बरामद की वही आरोपियों को रिमांड पर लिया अन्य प्रकरणों में पूछताछ की जा रही।

Top