logo

वंडर सीमेंट में खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह-2023 का हुआ आयोजन

निम्बाहेड़ा। वंडर सीमेंट लि. की भट्टकोटड़ी एवं धनोरा लाईम स्टोन माइन्स पर भारतीय खान ब्यूरो (अजमेर क्षेत्र) के तत्वाधान में मनाये जा रहे 34 वें खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह कार्यक्रम वंडर सीमेंट लि. के यूनिट हेड नितिन जैन के मुख्य आतिथ्य तथा निरीक्षण दल के दल प्रमुख संजीव कुमार सोनी, सदस्य विशाल आनन्द एवं ध्रूव पचैरी के विशिष्ठ आतिथ्य में आयोजित हुआ। इस दौरान यूनिट हेड जैन ने पर्यावरण के महत्व को समझाते हुए बताया कि वंडर सीमेंट की खदानों में खनिज का दोहन जीरो वेस्टेज के साथ सुरक्षित तथा व्यवस्थित तरीके से किया जाता है। उन्होने यह भी बताया कि कम्पनी का पर्यावरण के प्रति विजन कुछ इस प्रकार है। कि प्लांट के अन्दर बगीचा नहीं, वरन बगीचे के अन्दर प्लांट प्रतीत होना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों द्वारा वंडर सीमेंट लि की भट्टकोटड़ी लाईम स्टोन माईन्स का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दल के सदस्यों ने कम्पनी द्वारा खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण की दिशा में किये जा रहे समस्त कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम के आरम्भ में कम्पनी के महाप्रबन्धक (माइन्स) राजू जैन ने अतिथियों का स्वागत कर खान पर्यावरण के साथ-साथ खनिज दोहन के बारे में विस्तृत जानकारी दी एवं प्रबन्धक (माइन्स) कमल नयन पालीवाल ने खदानों में संचालित पर्यावरण संरक्षण से संबंधित कार्यों के बारे में बताया। इस दौरान कम्पनी के सूनील बोरा ने उपस्थित सभी को पर्यावरण संरक्षण तथा सी.पी. तिवारी द्वारा स्वच्छता जागरुकता की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर महाप्रबन्धक (माइन्स) ओ.पी. राजपुरोहित द्वारा आगन्तुक अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। वंडर सीमेंट लि. में आयोजित खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह कार्यक्रम का संचालन श्री गिरीश श्रृंगी ने किया। इस दौरान पर्यावरण स्लोगन, पोस्टर, प्रश्नोत्तरी, गीत एवं पर्यावरण वार्ता का आयोजन भी किया गया। जिसमें विजयी रहे प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के पश्चात अतिथियों तथा वंडर सीमेंट के कर्मचारियों द्वारा सघन वृक्षारोपण भी किया किया गया।

Top