logo

धूमधाम से मनाया जाएगा "बैरवा समाज स्थापना दिवस

निम्बाहेड़ा। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बैरवा समाज के वार्षिकोत्सव बैरवा समाज स्थापना दिवस (31 दिसंबर) के आयोजन हेतु मीटिंग संपन्न हुई। जिसमें बैरवा समाज एवं विकास समिति के नगर अध्यक्ष विजय कुमार बड़गोती ने बताया कि समाजजन द्वारा बैरवा समाज स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाने का संकल्प लिया। इसके अंतर्गत समाज के नौनिहाल द्वारा विभिन्न प्रकार की प्रस्तुति दी जाएगी तथा कई तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा तथा समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्रा को सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर बैरवा समाज संरक्षक पवन बड़गोती, महामंत्री शांतिलाल बेथेड़ा, कोषाध्यक्ष मनोज गोठवाल, सचिव कमलेश लोदवाल, मिट्ठूलाल गोयल, चेतन बड़गोती, अशोक लोदवाल, रवि बड़गोती, रोशन बेथेड़ा, अरविन्द जाटवा, राधेश्याम गोठवाल, किशोर बंशीवाल, प्रकाशचंद्र बंशीवाल, विक्रम बंशीवाल, राहुल बेथेड़ा, कमलेश बड़गोती, चन्द्रेश बड़गोती एवं कई समाजजन उपस्थित रहे।

Top