logo

प्याज, लहसुन से भरी पिकअप गाड़ी चोरी: नीमच मंडी से आ रहा था ड्राइवर, फाइनेंस की किस्त बकाया बोल कर ले गए गाड़ी

निंबाहेड़ा। निकुंभ फाइनेंस की किस्त के नाम पर तीन बदमाश प्याज, लहसुन से भरी पिकअप गाड़ी चुरा कर ले गए। काफी ढूंढने के बाद भी जब गाड़ी नहीं मिली तो ड्राइवर ने इसकी सूचना पुलिस को दी। ड्राइवर गाड़ी लेकर नीमच मंडी से किसान के लिए प्याज, लहसुन भर कर ला रहा था। इस दौरान किसान भी साथ था। मामला निकुंभ थाना क्षेत्र का है। मंडी से प्याज लहसुन भरकर आ रहा. था ड्राइवर और किसान रून्डेडा, वल्लभनगर, उदयपुर निवासी पूनमचंद पुत्र सूरजमल प्रजापत ने बताया कि वो अपने सेठ सुनील पुत्र बद्रीलाल प्रजापत के लिए काम करता है। वो सुनील प्रजापत की गाड़ी चलाने का काम करता है। शाम को 6 बजे के करीब वो किसान दुदाराम डांगी के साथ नीमच मंडी गया था। वहां हर बार की तरह खाली बोरी लेकर गए और मंडी से उनमें प्याज, लहसुन भरकर वापस आ रहे थे। मोटरसाइकिल में आए थे तीन बदमाश, गाड़ी चोरी कर ले गए भैरूघाटी तक पहुंचने पर वहां पर तीन अज्ञात व्यक्ति एक मोटरसाइकिल लेकर आए और अपनी बाइक को पिकअप गाड़ी के आड़े लगा दी। तीनों ने ड्राइवर और किस को कहा कि वह फाइनेंस कंपनी से आया हुआ है और उनकी किस्त बाकी है। यह बोलकर दोनों को गाड़ी से उतरा और जान से मार डालने की धमकी देते हुए गाड़ी मौके से ले गया। बाद में जब झूठ का पता चला तो ड्राइवर और किस ने पिकअप गाड़ी को काफी ढूंढा लेकिन कहीं नहीं मिला। तीनों बदमाश गाड़ी को चुरा कर भाग निकले। उसमें प्याज और लहसुन के कट्टे भरे हुए थे। ड्राइवर पूनम चंद ने निकुंभ थाने में इसकी एक रिपोर्ट दर्ज करवाई।

Top