logo

घोटा परिवार के सौजन्य से विशाल एवं निशुल्क नेत्र शिविर का हुआ आयोजन : शिविर में 500 नेत्र रोगियों की हुई जांच

रामपुरा तहसील मुख्यालय पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी नगर की सेवाभावी सामाजिक संस्था एलायंस क्लब रामपुरा के तत्वाधान में घोटा परिवार के सौजन्य से रविवार को सुबह 10:00 बजे दोप 2 बजे तक विशाल एवं निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन सिविल हॉस्पिटल रामपुरा में आयोजित किया गया कार्यक्रम के प्रारंभ में शिविर के आयोजक घोटा परिवार के पित्र पुरुष नंदलाल जी घोटा एवं हजारीलाल जी घोटा के चित्र पर माल्यार्पण कर मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलंकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया उसके पश्चात एलायंस क्लब के सदस्यों द्वारा आयोजक परिवार एवं सिविल हॉस्पिटल रामपुरा के मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर प्रमोद पाटीदार एवं गोमाबाई नेत्रालय के टीम का पुष्पहार से सम्मान किया गया तत्पश्चात शिविर में आए लगभग 500 मरीज का पंजीयन कर विभिन्न नेत्र संबंधित रोग मोतियाबिंद परदा कालापानी नासूर चश्मे की जांच एवं अन्य नेत्र संबंधी रोगों का का इलाज कर दवाई का वितरण किया गया एवं ऑपरेशन योग्य नेत्र रोगियों की ब्लड प्रेशर शुगर टेंशन एवं विभिन्न जांच कर ऑपरेशन के लिए मरीजो के साथ उनके एक सहयोगी को गोमाबाई नेत्रालय लाने ले जाने की व्यवस्था क्लब के माध्यम से निशुल्क की जाएगी जहां सभी नेत्र रोगियो का मोतियाबिंद एवं लैंस प्रत्यारोपण ऑपरेशन गोमाबाई नेत्रालय नीमच में किया जाएगा ऑपरेशन पश्चात प्रथम प्रशिक्षण एक सप्ताह बाद एवं द्वितीय प्रशिक्षण एक माह के बाद शिविर स्थल सिविल हॉस्पिटल रामपुरा में किया जाएगा ऑपरेशन पश्चात नजर के चश्मे एवं दवाई गोली गोमाबाई नेत्रालय नीमच द्वारा निशुल्क प्रदान किए जाएंगे एलायंस क्लब के अध्यक्ष प्रदीप कर्नावट ने बताया कि रामपुरा नेत्र शिविर को लेकर बहुत पुरानी परंपरा है एवं क्लब के माध्यम आज भी उसे परंपरा का निर्वहन अनवरत जारी है नेत्र शिविर के दौरान अनेको समाजसेवी नगर के गणमान्य नागरिक नवोदय विद्यालय के स्काउट के छात्र एवं क्लब के सदस्यों का सहयोग सराहनीय रहा कार्यक्रम का सफल संचालन एलायंस क्लब के सचिव संदीप सोनी द्वारा किया गया

Top