रिपोर्ट -सुरेश नायक। निंबाहेड़ा। कोतवाली थाना क्षेत्र में रविवार को दोपहर में एक महिला की दो तौला वजनी सोने की चेन अज्ञात बदमाश झपट कर ले गए। इसकी जानकारी निंबाहेड़ा कोतवाली थाना पुलिस को दी है। पुलिस ने सीसी टीवी कैमरे के फुटेज खंगाले हैं, जिसमें बाइक सवार दो बदमाश दिखें हैं जिनकी तलाश की जा रही है। जानकारी में सामने आया कि मोदी मोहल्ला निंबाहेड़ा निवासी सुनीता पत्नी रणजीत मोदी ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी है। इसमें बताया कि वह रविवार को समाज की अन्य महिलाओं के साथ समाज की प्रतियोगिता में भाग लेकर लौट रही थी। इस दौरान पोस्ट ऑफिस के पास पहुंची थी। तभी एक बिना नंबरी बाइक पर दो युवक आए। एक युवक हेलमेट पहने हुवे था, जो बाइक चला रहा था। इन्होंने प्रार्थिया के गले में पहनी दो तौला वजनी सोने की चेन छीन कर बाइक पर भाग गए। महिला के चिल्लाने पर आस पास के लोग मौके पर पहुंचे। बाद में कोतवाली थाना पुलिस को सूचना दी गई। इस पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने महिला से घटना की जानकारी ली और अज्ञात बदमाशों की तलाश शुरू कर दी।