logo

नगर परिषद सरवानिया महाराज द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत तीन दिवसीय विशेष सफाई अभियान

सरवानिया महाराज- (रिपोर्टर अनिल लक्षकार) स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शासन एवं संयुक्त संचालक महोदय के निर्देशानुसार समस्त नगर निकायों के अंतर्गत तीन दिवसीय विशेष सफाई अभियान का आयोजन किया जा रहा है उक्त अभियान के अंतर्गत नगर के अलग-अलग क्षेत्र में प्रतिदिन विशेष रूप से टीम भेजकर नगर सरवानिया महाराज मे विशेष अभियान के अंतर्गत विभिन्न वार्डों में तथा शासकीय संस्थाओं में विशेष रूप से साफ-सफाई करवाई जा रही है नगर परिषद की सफाई इंचार्ज राजेश छपरीवाल तथा विजय कुमार दुर्गेश ने बताया की मध्य प्रदेश के शासन के निर्देशानुसार सभी नगरी निकायों में तीन दिवसीय विशेष सफाई अभियान का आयोजन किया जाकर नगर को साफ स्वच्छ बनाने हेतु प्रयास किया जा रहा है नगर के सभी वार्डों में नागरिकों को स्वच्छता अभियान में स्वच्छ भारत स्वच्छ सरवानिया हेतु शपथ दिलवाई गई तथा आम जनता से अपील की गई नगर को साफ एवं स्वच्छ रखने में अपना सहयोग प्रदान करें

Top