logo

14 को देवरान से चोरी गया ट्रैक्टर 18 को मिला मनासा थाने के सामने

4 दिन पहले 14 दिसंबर की रात को देवरान से अशोक पिता लक्ष्मीनारायण जी पाटीदार का ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी हो गया था। जिसकी अगले दिन में पता लगने पर पुलिस रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। इसमें बहुत से घटनाक्रम हुआ उस दिन के देवरान से लेकर मनासा तक के सारे cctv फोटेज चेक किए गए जिसमे पुलिस को कुकड़ेश्वर तक तो ट्रैक्टर देखा गया लेकिन मनासा में नही दिखा तो आगे की करवाई नहीं हुई जिससे किसान हताश हो गया , लेकिन आज सूचना मिली की ट्रेक्टर ट्राली को कोई मनासा थाने के सामने छोड़ कर चला गया। लेकिन पुलिस आरोपियों को पता भी नही कर पाई,जबकि आरोपी खुले आम ट्रैक्टर छोड़ कर चले गए। चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए है की दिन हो रात चोरी की घटना को अंजाम दे रहे है। पूरी जांच पड़ताल करने के बाद पता चला कि यह ट्रैक्टर देवरान से चार दिन पहले चोरी गया अशोक पिता लक्ष्मी नारायण जी पाटीदार का है फिलहाल ट्रैक्टर मनासा थाने में पुलिस कस्टडी में है। पूरी जांच पड़ताल और पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज कंगालने के बाद ही पता चलेगा कि आखिर ट्रैक्टर यहां पर किसके द्वारा लाकर छोड़ा गया है। पूरी घटनाक्रम की जानकारी विनोद पिता लक्ष्मी नारायण जी पाटीदार देवरान द्वारा दी गई,

Top