logo

चोरों ने तोड़ा दुकान का शटर ,16 मोबाइल लेकर के हुए फरार

निम्बाहेड़ा में चोरों ने एक मोबाइल की दुकान पर धावा बोल दिया। 3 बदमाशों ने दुकान का शटर तोड़ कर अंदर प्रवेश किया और दुकान में रखे 8 नए मोबाइल और 8 पुराने रिपेयरिंग के मोबाइल सहित नगदी लेकर फरार हो गए। घटना दुकान के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मामला छोटी सादड़ी रोड कृषि उपज मंडी गेट के सामने शुक्रवार रात 2 बजे का है। जिसके बाद पीड़ित ने शनिवार को चोरी का कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया है। सीसीटीवी में बाइक पर जाते नजर आ रहे तीन बदमाश जानकारी के अनुसार कृषि उपज मंडी गेट के सामने यश मोबाइल के नाम से एक दुकान है। जिसमें चोरों ने शुक्रवार रात 2 बजे वारदात को अंजाम दिया। चोरी की वारदात दुकान के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें 3 बदमाश बाइक पर जाते हुए नजर आ रहे है। चोर दुकान का शटर तोड़ अंदर घुसे। वहीं घटना का पता पास में सो रहे व्यक्तियों को लगा तो उनके चिल्लाने पर चोर मौके से फरार हो गए। जिसके बाद लोगों ने चोरी की सूचना दुकान मालिक को दी। सूचना मिलने पर मालिक हर्षित मारू मौके पर पहुंचा, तो देखा की दुकान का शटर टूटा हुआ है। जिसके बाद पीड़ित ने चोरी की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दुकान के पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। दुकान के बाहर छोड़ गए जैकेट और औजार पीड़ित दुकान मालिक हर्षित मारू ने बताया कि चोर दुकान से 8 नए मोबाइल और 8 पुराने रिपेयरिंग के मोबाइल सहित 3-4 हजार रुपए की नगदी लेकर फरार हो गए। वही चोर वारदात के बाद दुकान के बाहर जैकेट और कुछ औजार छोड़ कर चले गए। कोतवाली थाने में दुकान में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। पुलिस ने बताया कि पीड़ित की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस दुकान के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है।

Top