रिपोर्टर मुकेश राठौर, रामपुरा नगर में आयोजित होने वाला ऐतिहासिक श्री गंगा माता शंकुद्वार मेला स्थानीय लाला तलाई मैदान पर नगर परिषद् रामपुरा के तत्वाधान में अबकी 12 दिवसीय मेले का आयोजन नगर सहित आसपास की जनता के लिए आयोजित किया गया मेले में सांस्क्रतिक कार्यक्रम का शुभारम्भ नगर परिषद् अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेंद्र जागीरदार की उपस्स्थिति में मेला सभापति पार्षद प्रतिनिधि अमरलाल बड़ोलिया ने माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर विधिविधान से शुभारम्भ किया इस अवसर पर मेला संचालन समिति के सदस्यों के साथ नगर के सभी समाज प्रमुख उपस्थित रहे इस बार मेले नो दिवसीय रंगमंच कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हे जिसको लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा गया आज मेले के दिवस पर मेले में अपार जनसमूह उमड़ा एवं दुकानदारों ने भी जमकर व्यापार किया इस दौरान सर्दी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए पकोड़ी गराडू की दुकान पर ग्राहकों की विशेष भीड़ देखि गई लोगों ने भी जमकर खरीदारी की एवं मेले मेले झूले चकरी के लुफ्त उठाएं वही नगर परिषद द्वारा आयोजित रंगमंच के प्रोग्राम में युवाओं की खासी भीड़ देखी गई रंगमंच प्रोग्राम देर रात तक जारी रहे जहां उपस्थित कलाकारों ने दर्शकों को अपनी कला के प्रदर्शन से मंत्रमुग्ध कर देर रात तक कार्यक्रम में बांधे रखा