logo

पीड़ित परिवार को धमकियां मिलने पर जीरन के तीखी रूंडी गांव के निवासी कलेक्टर कार्यालय पहुंचे, दिया आवेदन की कार्यवाही की मांग

नीमच। जिले के जीरन तहसील के अंतर्गत आने वाले गांव तीखी रुंडी के निवासी पीड़ित परिवार मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। जहां कलेक्टर के नाम एक शिकायती आवेदन पत्र प्रस्तुत किया। और पीड़ित परिवार ने आवेदन देते हुए बताया कि बीते 4 अक्टूबर की रात्रि में आरोपियों ने विवाद के चलते उनके परिजनों पर हथियार से हमला कर उसके बाद कर से कुचलकर दो लोगों की हत्या कर दी थी। तथा अन्य दो लोगों को घायल कर दिया गया था। उक्त आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम देने के बाद अब फिर भी आरोपी परिवार को धमका रहे हैं। आवेदन के दौरान पीड़ित परिवार ने मांग की है कि आरोपीयों के ऊपर जल्दी से जल्दी सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए।

Top